पूर्वी चम्पारण : टॉल प्लाजा पर वाहन से टॉल चार्ज लेने के मामले को लेकर हुए विवाद में पूर्व विधायक ने दिया घंटों धरना
अमरुल आलम की रिपोर्ट सुगौली, पू.च: रक्सौल- छपवां राष्ट्रीय राजमार्ग अवस्थित पर टॉल प्लाजा पर वाहन से टॉल चार्ज लेने के मामले को लेकर मंगलवार को जमकर हुई मारपीट। मारपीट के दौरान वाहन सवार दो लोग घायल हो गए। जिसे इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने उपचार के बाद मोतिहारी रेफर कर दिया है। घटना की मिली जानकारी के बाद हरसिद्धि के पूर्व राजद विधायक राजेंद्र राम दर्जनों समर्थकों के साथ टॉल पर मारपीट ........

टॉल प्लाजा पर वाहन से टॉल चार्ज लेने के मामले को लेकर हुए विवाद में पूर्व विधायक ने दिया घंटों धरना
दोषियों के उपर अभिलंब कार्रवाई करते हुए जल्द गिरफ्तारी की मांग की, पूर्व विधायक राजेंद्र राम
पीड़ित द्वारा दिए आवेदन के आलोक में थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टॉल कर्मी को लिया हिरासत में
अमरुल आलम की रिपोर्ट
सुगौली, पू.च: रक्सौल- छपवां राष्ट्रीय राजमार्ग अवस्थित पर टॉल प्लाजा पर वाहन से टॉल चार्ज लेने के मामले को लेकर मंगलवार को जमकर हुई मारपीट। मारपीट के दौरान वाहन सवार दो लोग घायल हो गए। जिसे इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने उपचार के बाद मोतिहारी रेफर कर दिया है। घटना की मिली जानकारी के बाद हरसिद्धि के पूर्व राजद विधायक राजेंद्र राम दर्जनों समर्थकों के साथ टॉल पर मारपीट के विरोध में दोषी व्यक्तियों को गिरफ्तार करने को लेकर धरने पर बैठ गये।
मारपीट के दौरान हुए घायल को मोतिहारी में इलाज किए जाने की सूचना है। वहीं टॉल कार्यालय में भी तोड़फोड़ की बाते सामने आई है। गौरतलब हो कि टोल प्लाजा पर वाहन चालक एवं यात्रियों से मारपीट मामले में दो चालक गंभीर रूप से जख्मी होने की सूचना है। वहीं जख्मी चालक का मोतिहारी में इलाज चल रहा है ।पीड़ित पक्ष द्वारा बताया गया है कि टोल प्लाजा कर्मियों ने वाहन चालकों के साथ लाठी डण्डें से जमकर की है पिटाई। आक्रोशित लोगों ने घटना के बाद टॉल प्लाजा पर ही धरना पर बैठे पूर्व विधायक राजेंद्र राम,विजय रंजन,नयन कुशवाहा,प्रमुख पुत्र मनोज राम,राजेंद्र यादव, अल्पसंख्यक राजद जिलाध्यक्ष मो.शाहिद अख्तर,मो.सलमान सहित सैकड़ों पार्टी के समर्थक धरने में शामिल रहे। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह धरना पर बैठे लोगों को समझा-बुझाकर मामला को हल कराने में जुटे रहे । वहीं घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय विधायक शशिभूषण सिंह भी पहुंचे। पुरे घटना को लेकर धरने पर बैठे विधायकों द्वारा सीसीटीवी फुटेज की मांग की गई तो टॉल कर्मी द्वारा बताया गया कि तोड़-फोड़ के दौरान कोई उठाकर ले गया है।
वहीं पीड़ित शहनबाज खान के द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टॉल कर्मी को हिरासत में लेकर थाने लेकर चले गए।