किसान की बेटी बनी स्कूल टॉपर, के वि वि प्रोफेसर ने दी बधाई

किसान की बेटी बनी स्कूल टॉपर, के वि वि प्रोफेसर ने दी बधाई

पारू/ मुजफ्फरपुर जिले के सिंगाही ग्राम निवासी मुकेश कुमार सिंह की बड़ी पुत्री कंचन कुमारी ने इंटरमीडिएट परीक्षा में उच्च माध्यमिक विद्यालय, उस्ती में टॉप किया है।किसान परिवार के मुकेश कुमार सिंह की पुत्री ने 70 फीसदी अंक प्राप्त किया है। श्री सिंह को दो बेटियां ही हैं। कंचन ने इस उपलब्धि के लिए अपने माता पिता के साथ अपने पूरे परिवार के समर्थन को श्रेय दिया। इस अवसर पर महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के मीडिया प्रोफेसर और भारतीय शिक्षण मंडल के प्रांत उपाध्यक्ष डॉ. साकेत रमण ने कंचन और उसके माता पिता को बधाई और शुभकामनाएं दी। डॉ. रमण ने कहा कि आज किसान परिवार की बेटियां कम सुविधा में बेहतर कर रही हैं। जहां एक ओर लोग बेटे और बेटियों के बीच फर्क करते हैं वहीं समाज में मुकेश सिंह जैसे लोग भी हैं जिन्होंने दो बेटियों पर ही अपना परिवार सीमित किया। सच में ऐसे लोग समाज के लिए नजीर हैं।