रिहाई को लेकर गैस टैंकर चालकों ने किया हड़ताल

Apr 2, 2021 - 17:24
Apr 2, 2021 - 20:03
 0
रिहाई को लेकर गैस टैंकर चालकों ने किया हड़ताल

- रामा रोडवेज के गैस टैंकर चालकों ने चार दिनों से हड़ताल पर

- नेपाल में एक दुर्घटना में हुई है चालक की गिरफ्तारी 

- अलग अलग लाईन होटलों व ढ़ाबा पर खड़ी है करीब तीन सौ टैंकर

पीपराकोठी,पूर्वी चंपारण। थाना क्षेत्र के वाटगंज के समीप विभिन्न होटलों व ढाबों पर अपने गैस टैंकर को खड़ा कर सैकड़ों की संख्या में गैस टैंकर चालक पिछले चार रोज से हड़ताल पर डटे हुए है। सभी चालकों का आक्रोश है कि रामा रोडवेज कम्पनी के एक गैस टैंकर से नेपाल में एक सड़क दुर्घटना हुई। जिसमे कम्पनी ने अपने वाहन का जमानत करा लिया लेकिन चालक का जमानत नहीं कराया। चालकों ने पहले निर्दोष चालक के जमानत कराने की मांग किया। अंत में कम्पनी के द्वारा जमानत नहीं कराने पर टैंकर को लगा कर हड़ताल आरंभ कर दिया है। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के कुंडिया बंगरी निवासी पुन्यदेव राम का पुत्र टैंकर चालक अजय कुमार श्रीराम रोडवेज फरीदाबाद, शाखा चांदनी चौक मुजफ्फरपुर में कार्य करता था। वह श्रीराम गैस प्लांट नेपाल में गैस टैंकर लेकर जा रहा था. इसी क्रम में नेपाल में चितवन राप्ती जिला के खैरहनी के समीप एक बाइक सवार सामने आ रहा और उसकी मौत हो गई। मामले में नेपाल पुलिस उसे पकड़ कर जेल भेज दिया। कम्पनी द्वारा वाहन का जमानत करा लिया और चालक अभी भी नेपाल के जेल में है। चालको का कहना है कि निर्दोष व गरीब चालक के परिवार के समक्ष भुखमरी की स्थिति बनी हुई है। जबतक कम्पनी निर्दोष चालक के परिवार को मुआवजा नहीं देती और जमानत नही कराती है तब तक सभी गैस टैंकर चालक गाड़ी के साथ हड़ताल पर डटे रहेंगे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0