घोड़ासहन : सुशील के हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करे प्रशासन - जन सुराज
आज जन सुराज की जिलास्तरीय टीम अपराधियों के गोलीकांड के शिकार महादेवा निवासी सुशील कुशवाहा के घर पहुंची। टीम में शामिल जन सुराज के जिला संगठन महासचिव जयमंगल कुशवाहा ने कहा कि पूरे बिहार में अपराधियों का बोलबला है। अपराधियों पर नकेल कसने में शासन प्रशासन विफल साबित हुई है। पूर्वी चंपारण का घोड़ासहन प्रखंड शांतिप्रिय रहा है। लेकिन विगत माह बगहा निवासी धर्मेंद्र कुशवाहा की........

आज जन सुराज की जिलास्तरीय टीम अपराधियों के गोलीकांड के शिकार महादेवा निवासी सुशील कुशवाहा के घर पहुंची। टीम में शामिल जन सुराज के जिला संगठन महासचिव जयमंगल कुशवाहा ने कहा कि पूरे बिहार में अपराधियों का बोलबला है। अपराधियों पर नकेल कसने में शासन प्रशासन विफल साबित हुई है। पूर्वी चंपारण का घोड़ासहन प्रखंड शांतिप्रिय रहा है। लेकिन विगत माह बगहा निवासी धर्मेंद्र कुशवाहा की हत्या कर दी गई और अब सुशील की हत्या से साफ जाहिर होता है कि घोड़ासहन में भी अपराधियों पर नकेल कसने में प्रशासन विफल हुई है। अधिवक्ता सह जन सुराज अनुमंडल युवा अध्यक्ष मधुसूदन कुशवाहा ने कहा कि सुशील की हत्या साजिश के तहत की गई हत्या प्रतीत होता है। उन्होंने सुशील के हत्यारे को अविलंब गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलवाने की मांग प्रशासन से की है। ज्ञातब्य हो कि मंगलवार की रात करीब 11:15 बजे दशमी का मेला देखकर अपने माँ एवं छोटी बहन के साथ घर लौट रहे महदेवा निवासी सुशील कुमार की घोड़ासहन थाना क्षेत्र के बालान चौक के नजदीक कसवा लौखान-भेलवा रोड में गोली मार उनकी हत्या कर दी गई थी।