घोड़ासहन : सावधान, क्या दीपावली में आप भी खानेवाले हैं मिलावटी मिठाई

घोड़ासहन : सावधान, क्या दीपावली में आप भी खानेवाले हैं मिलावटी मिठाई

दीपावली आते ही बाजार में मिलावटी मिठाइयों का भरमार हो जाता है। दूध की कमी व मिठाइयों की डिमांड को देखते हुए विक्रेताओं के द्वारा गोरखपुरी मिठाई, कानपुरी मिठाई, बीकानेरी मिठाइयों के साथ ही मिलावटी मिठाइयां ग्राहकों को परोसने का काम भी चलता रहता है। घोड़ासहन बाजार में भी कई नामीगिरामी दुकान हैं। इसमें ग्राहकों की काफी भीड़ भी देखी जा सकती है। लोग अपने अपने हिसाब से पर्व में भिन्न -भिन्न तरह के मिठाईयों कि खरीददारी करते हैं। मिठाइयों को देखकर यह कहना बड़ा मुश्किल हो जाता है कि कौन मिलावटी है कौन सही। हालांकि इसको लेकर विभागों का निर्माण भी किया गया है। जो समय-समय पर होटलो में पहुंचकर मिठाइयों में मिलावट की जांच करते हैं, ताकि ग्राहकों को मिलावटी सामानों से बचाया जा सके।