घोड़ासहन : चोरी व डकैती की घटनाओं में इजाफा, एसटीएफ विशेष पुलिस घुड़सवार दस्ता के बावजूद हो रहा है लूट

घोड़ासहन थाना सहित पूर्वी चम्पारण के विभिन्न इलाकों में अपराध का ग्राफ बढ़ता दिख रहा है। इसको देखते हुआ सीमाई इलाकों में एसटीएफ विशेष पुलिस घुड़सवार दस्ता को लगाया गया है। इसके बावजूद भंगहा और श्रीपुर के बीच सपही मंदिर के समीप हथियार का भय दिखाकर झरौखर थाना के कोरैया निवासी विनोद पटेल के पुत्र शिवदयाल .................

घोड़ासहन : चोरी व डकैती की घटनाओं में इजाफा, एसटीएफ विशेष पुलिस घुड़सवार दस्ता के बावजूद हो रहा है लूट

घोड़ासहन, पूर्वी चम्पारण। 
घोड़ासहन थाना सहित पूर्वी चम्पारण के विभिन्न इलाकों में अपराध का ग्राफ बढ़ता दिख रहा है। इसको देखते हुआ सीमाई इलाकों में एसटीएफ विशेष पुलिस घुड़सवार दस्ता को लगाया गया है। इसके बावजूद भंगहा और श्रीपुर के बीच सपही मंदिर के समीप हथियार का भय दिखाकर झरौखर थाना के कोरैया निवासी विनोद पटेल के पुत्र शिवदयाल पटेल का मोटरसाइकिल छीन लिया। घटना गुरुवार की संध्या करीब साढ़े सात बजे का बताया जा रहा है। मोटर साइकिल का नंबर BR05V2210 बताया जा रहा है। हलाकि यह लूट की पहली घटना नहीं है। इसके पहले 

# 1 मार्च को अरेराज ओपी क्षेत्र में दो वारदात के दौरान अपराधियों ने 2 लाख 20 हजार रुपए लूट लिया था।

# 13 मार्च को छौडादानों थाना क्षेत्र से सीएसपी संचालक से तीन लाख से अधिक की लूट हुई थी।

# 16 मार्च को सुगौली थाना क्षेत्र के बड़ा बौधा के समीप अपराधियों ने उत्कर्ष फाइनेंस के कर्मी को गोली मारकर 2 लाख से अधिक की लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

# 16 मार्च को डुमरिया घाट थाना क्षेत्र में अपराधियों ने हथियार के बल पर निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मी से लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

# 16 मार्च को घोड़ासहन के श्रीपुर गांव के समीप मिर्च व्यवसायी की गोली मारकर हत्या के साथ ही 6 लाख रुपए से अधिक की लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

# 30 मार्च को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रुलही गैस एजेंसी के संचालक से अपराधियों ने 75 हजार की लूट की थी।

# 11 अप्रैल को अपराधियों ने केसरिया में फ्लिपकार्ट एजेंसी से हथियार के बल पर 2 लाख की लूट की थी।

# 11 अप्रैल को मेहसी में पेट्रोल पंप के कर्मी से अपराधियों ने 1 लाख 20 हजार रुपए की लूट की थी।

# 12 अप्रैल को चकिया के आईसीआईसीआई बैंक से अपराधियों ने 48 लाख से अधिक की लूट की थी।

# 22 अप्रैल को श्रीपुर में को-ऑपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष अरुण सिंह के घर से 25 लाख की डकैती की थी।

# रक्सौल के महादेवा में मिट्ट सिंह उर्फ अरुण सिंह के घर से 35 लाख रुपए से अधिक की डकैती की थी। (Source : Motihari Bhaskar (Dainik Bhaskar) dated 05-05-2023)

साथ ही 20 अप्रैल को घोड़ासहन थाना के निमुइया से पिकअप चोरी, घोड़ासहन बाजार के भारत फाइनेंस लूट, श्रीपुर बसवरिया रोड से एल  एंड टी के फाइनेंस कर्मी से लूट आदि आदि। इसके अलावें भी छोटी मोटी कई अन्य मामले भी हैं, जिसकी लिस्टिंग नहीं है। 

जिसमे कई मामलो का पुलिस ने उद्भेदन भी किया है. तो कई मामले रची रचाई होने का भी पुलिस द्वारा दावा किया गया है। जिसमे घोड़ासहन थाना क्षेत्र के भारत फाइनेंस व एल एंड टी मामले में कर्मी दवरा ही गबन करने के उद्देश्य से लूट की अफवाह फ़ैलाने की बात भी पुलिस ने स्पष्ट करते हुए जेल भेजने का काम किया है। 

निमोईया से गायब पिकअप BR07G8948 में भी निमोईया निवासी सोनालाल कुमार द्वारा दिए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। हलाकि यह पिकअप नुनु कुमार झा के नाम अभी भी रजिस्टर्ड है। जो करीब एक साल पहले सोनालाल कुमार द्वारा खरीदने की बात कही गयी है। परन्तु एक साल के बाद भी ट्रांसफर नहीं कराया गया है। हलाकि पिकअप का फिटनेस भी दिसंबर 2023 तक ही वैलिड है। वहीं इन्सुरेंस पॉलिसी लियाब्लिटी पॉलिसी है, जो बाद में कराया गया है, जिसकी वैलिडिटी 21 अप्रैल 2024 तक की है।  

इसके अलावें कई ऐसे मामले हैं जो पहले से ही संदेह के घेरे में है। हलाकि पुलिस दोनों पहलुओं को ध्यान में रखते हुए अपना काम बखूबी कर रही है। ऐसी में पुलिस के साथ आम लोग भी एलर्ट रहे तो मामलो का निपटारा भी कम समय में किया जा सकता है। हलाकि ऐसे में पुलिस को भी अपना रवैया बदलने की जरुरत है। एक साधारण आदमी ने बताया कि अच्छे लोगों में अमन चैन और अपराधियों में पुलिस का खौफ होना चाहिए। जो यहाँ उल्टा है। पुलिस जब तक इसमें सुधार नहीं लाती है, तब तक एसटीएफ विशेष पुलिस या घुड़सवार दस्ता आदि से स्थिति सुधार संभव नहीं लगता है। अपराधियों में पुलिस का खौफ ख़त्म है। जिसके कारण चोरी डकैती लूट जैसी घटनाएं बढ़ रही है। जिसके कारण आम आदमी खौफ में जी रहा है।