घोड़ासहन: खरसलवा पोखर के पास बाईक एक्सीडेन्ट में सवार की मौके पर मौत

Apr 10, 2021 - 13:52
Apr 10, 2021 - 16:22
 0
घोड़ासहन: खरसलवा पोखर के पास बाईक एक्सीडेन्ट में सवार की मौके पर मौत

घोड़ासहन, पूवी चम्पारण।
कवैया खरसलवा के बीच पोखर के पास बाईक एक्सीडेन्ट में बाईक सवार की मौके पर ही मौत की चर्चा है। बाईक सवार की पहचान खरसलवा गांव निवासी महेन्द्र पटेल के 25 वर्षीय पुत्र गुड्डू पटेल के रूप में बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि युवक किसी काम से जा रहा था तभी असंतुलित होकर यह घटना हुई। जिससे बाईक खेत में लुढक गई व बाईक सवार की मौके पर ही मौत होने की बात कही जा रही है। लोगो की माने तो बाइक काफी तेज गति में थी जो असंतुलित हो गयी। इधर परिजनों ने बताया की युवक जीवित है तथा मोतिहारी के रहमानिया में इलाज चल रहा है।  युवक की इसी 25 अप्रैल को शादी की तारीख भी पक्की है। 

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 1
Wow Wow 0