घोड़ासहन : श्रीपुर में लगातार हुए दो डकैती से पुलिस - पब्लिक की उडी नींद, खुद एसपी कर रहें हैं गश्त की जाँच 

घोड़ासहन के श्रीपुर में लगातार हुए दो डकैती कांड सहित जिले के अन्य स्थानों पर हुए डकैती ने आम खास से लेकर पुलिस प्रसाशन तक की नींद उड़ा दी है। मोतिहारी पुलिस अलर्ट मोड पर है। वहीं आम अवाम भी कान खड़े कर रतजगा कर रहें हैं। फिलहाल पुलिस की कार्यप्रणाली भी बदली बदली नजर आ रही है। जो चौकीदार थाने में सिर्फ हाजरी .................

घोड़ासहन : श्रीपुर में लगातार हुए दो डकैती से पुलिस - पब्लिक की उडी नींद, खुद एसपी कर रहें हैं गश्त की जाँच 

घोड़ासहन के श्रीपुर में लगातार हुए दो डकैती कांड सहित जिले के अन्य स्थानों पर हुए डकैती ने आम खास से लेकर पुलिस प्रसाशन तक की नींद उड़ा दी है। मोतिहारी पुलिस अलर्ट मोड पर है। वहीं आम अवाम भी कान खड़े कर रतजगा कर रहें हैं। फिलहाल पुलिस की कार्यप्रणाली भी बदली बदली नजर आ रही है। जो चौकीदार थाने में सिर्फ हाजरी लगाने का काम करते थे, पहली बार वह भी रात में सड़कों पर पहरा देते दिख रहा है। इतना ही नहीं जिले के एसपी साहब भी रात रात भर जाग कर भारत नेपाल सीमावर्ती थानों का औचक निरिक्षण कर रहें हैं, बल्कि खुद मोर्चा सँभालते गश्त की जाँच भी कर रहें हैं। वाकई लग रहा है पुलिसिंग बदल रहा है, जो काबिले तारीफ है। यदि यह बरकरार रहा तो डकैती कौन कहे साधारण आपराधिक घटनाओं पर भी निश्चित तौर पर लगाम लगेगा। हालांकि पुलिस को और भी पीपुल फ्रेंडली बनने की जरुरत है। क्योंकि पुलिसिया करतूतों के कारण थाना डीएसपी एसपी का मोबाइल नंबर लगभग सभी ग्रुप्स में होने के बावजूद फ़ोन करने से आम लोग आज भी हिचकते नजर आ रहें हैं। इसलिए जागने के साथ आम आवाम में जागरूकता लाने की भी जरुरत है।