घोड़ासहन : यूएमएस लैन के प्रधानाध्यापक राजकिशोर प्रसाद का भावपूर्ण विदाई समारोह संपन्न
चम्पारण टुडे /घोड़ासहन /पूर्वी चम्पारण यूएमएस लैन के प्रधानाध्यापक राजकिशोर प्रसाद के सेवानिवृत्ति पर एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं, कर्मचारियों और गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थित होकर उन्हें सम्मानित किया और उनके योगदान को ......

चम्पारण टुडे /घोड़ासहन /पूर्वी चम्पारण
यूएमएस लैन के प्रधानाध्यापक राजकिशोर प्रसाद के सेवानिवृत्ति पर एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं, कर्मचारियों और गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थित होकर उन्हें सम्मानित किया और उनके योगदान को याद किया।
विदित हो कि राजकिशोर प्रसाद करीब 31 वर्षो तक बतौर सरकारी शिक्षक छात्रों को शिक्षा दी और 28 फ़रवरी 2025 को सरकारी सेवक के रूप में इनका अंतिम दिवस रहा। इनके सेवानिवृति के पश्चात् शनिवार को बड़े ही भव्य तरीके से इनका विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन कर इनको सम्मान दिया गया। बतादें कि सरकारी सेवा से पूर्व भी इन्होने अपना काफी समय निजी विद्यालय के छात्रों को शिक्षा देने में व्यतीत किया है। इनके बढ़ाने की कला को आज भी छात्र के मन मस्तिष्क में जीवंत है।
कार्यक्रम में सेवानिवृत प्रधानाध्यापक सह डीडीओ मोहन राम मधुप ने अपने संबोधन में राजकिशोर प्रसाद के शिक्षा क्षेत्र में योगदान की सराहना की। वक्ताओं ने उनके समर्पण, अनुशासन और विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण में उनके योगदान को याद किया।
समारोह के मौके पर शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने अपनी भावनाएं व्यक्त कीं और उपहार व स्मृति चिह्न भेंट किए। कार्यक्रम के अंत में सभी ने प्रधानाध्यापक राजकिशोर प्रसाद के उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई दी।
विदाई समारोह में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शत्रुधन प्रसाद, रविंद्र कुमार चौधरी, जयप्रकाश राम, बीआरपी विजय कुमार, टोला सेवक मो. अनवर अली अंसारी, पुंदेश्वर सिंह, संगीता कुमारी, अंजली कुमारी, संजू कुमारी, रविन्द्र प्रसाद यादव, दिलीप कुमार सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक अजय राम तथा सञ्चालन शिक्षक साह अकबर ने की
What's Your Reaction?






