घोड़ासहन : वरीय अधिकारियों के निर्देश पर ट्रेनों में चलाया गया जांच अभियान

घोड़ासहन : वरीय अधिकारियों के निर्देश पर ट्रेनों में चलाया गया जांच अभियान

वरीय अधिकारियों के निर्देश पर ट्रेनों में आरपीएफ के द्वारा जांच अभियान चलाया गया। ट्रेनों में व स्टेशनों पर भीड़भाड़ वाले स्थानो पर विस्फोटक पदार्थ होने की संभावना को देखते हुए जांच की गई। संदिग्ध यात्रियों व संदिग्ध सामानों की गहन छानबीन की गई। वही संदिग्ध सामानों को नहीं छूने, संदिग्ध यात्रियों व अनजान यात्रियों से कोई सामान नहीं लेने सहित संदिग्ध सामान व यात्री दिखाने पर तुरंत आरपीएफ को सूचित करने, सही टिकट लेकर सही व सुरक्षित यात्रा करने के लिए यात्रियों में जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके साथ ही भीड़भाड़ को देखते हुए चढ़ने वह उतारने में आरपीएफ के द्वारा यात्रियों को सहयोग किया गया। मौके पर आरपीएफ के अजीत कुमार, विजय कुमार, चंदन कुमार, शर्मानंद कुमार सहित आरपीएफ और जीआरपी के अन्य जवानों ने भी सहयोग किया।