घोड़ासहन : बारह बजे लेट नही और दो बजे भेट नही के तर्ज पर चल रहा है घोड़ासहन अवस्थित भारतीय स्टेट बैंक का पूरनहिया शाखा

घोड़ासहन : बारह बजे लेट नही और दो बजे भेट नही के तर्ज पर चल रहा है घोड़ासहन अवस्थित भारतीय स्टेट बैंक का पूरनहिया शाखा

पूर्वी चम्पारण बिहार। आर कुमार। बारह बजे लेट नही और दो बजे भेट नही वाली कहावत तो आपने खूब सुनी होगी, जी हां बिलकुल इसी तर्ज पर चल रहा है घोड़ासहन अवस्थित भारतीय स्टेट बैंक का पूरनहिया शाखा। जिसका जीता जागता उदाहरण सोमवार को देखने को मिला। हालाकि बैंक खुला तो था, परंतु कर्मचारी नदारद। इसको लेकर लोगो ने भी हो हंगामा किया। लोगो का कहना था कि सुबह से ही खड़े है। लेकिन बैंक में न कैशियर है और न ही केवाईसी काउंटर पर कोई स्टाफ। घटना सोमवार को दिन के करीब एक बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार बैंक का प्रभार अभी अकाउंटेंट व फिल्ड ऑफिसर के जिम्मे है। जिसमे अकाउंटेंट का कोई अता पता नहीं था, दूसरी ओर रविवार छुट्टी होने के कारण कर्मी अपने घर को निकल जाते हैं और सोमवार को आते हैं। सोमवार को भी करीब एक बजे कंधे पर बैग रखा कैशियर गेट पर खड़ा दिख रहा है। लोगो के अनुसार बैंक की स्थिति कमोबेश हमेशा ऐसा ही बना रहता है, जिससे लोगो की परेशानी हमेशा बनी रहती है।