घोड़ासहन : बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (सीएचएस) इंट्रेंस में सुदीक्षा बनी ऑल इंडिया सेकेंड टॉपर

"सफलता उसे ही मिलती है, जिसके सपनों में जान होती है पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है." उक्त पंक्तियां भारत नेपाल सीमाई क्षेत्र की बेटी सुदीक्षा राठौड़ पर सटीक बैठती है। जिन्होंने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) अन्तर्गत होने वाले सेन्ट्रल हिन्दू स्कूल ......................

घोड़ासहन : बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (सीएचएस) इंट्रेंस में सुदीक्षा बनी ऑल इंडिया सेकेंड टॉपर

पूर्वी चम्पारण, बिहार। "सफलता उसे ही मिलती है, जिसके सपनों में जान होती है पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है." उक्त पंक्तियां भारत नेपाल सीमाई क्षेत्र की बेटी सुदीक्षा राठौड़ पर सटीक बैठती है। जिन्होंने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) अन्तर्गत होने वाले सेन्ट्रल हिन्दू स्कूल (सीएचएस) के इंट्रेंस (प्रवेश परीक्षा ) में ऑल ओवर इंडिया में रैंक दो लाकर पूरे क्षेत्र का नाम रौशन किया है। सुदीक्षा ने 27 अप्रैल को हुए प्रवेश परीक्षा में मैथ (गणित) स्ट्रीम में कुल 255 अंक प्राप्त कर यह कारनामा कर दिखाया है। जिसका काउंसेलिंग 26 जून को वाराणसी में होना है। घोड़ासहन के कवैया निवासी सेवानिवृत स्वास्थ्यकर्मी चंदेश्वर सिंह राठौड़ व प्रमिला देवी की पांच पुत्रियों में सुदीक्षा सबसे छोटी है। बचपन से ही काफी मेधावी और लगनशील रही है। विगत महीने सीबीएसई 10 वी बोर्ड परीक्षा परिणामों में सुदीक्षा ने 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय की टॉपर बनी थी। सुदीक्षा का सपना आईएएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करना है। सुदीक्षा ने अपने इस सफलता का श्रेय माता पिता बहनों व गुरुजनों को दिया है। सुदीक्षा के इस सफलता पर बधाई देने वालों का तांता लग गया है।