घोड़ासहन : बसवरिया चिउरा मिल में मजदुर की संदिग्ध मौत, कई तरह की चर्चाएं

झरौखर थाना क्षेत्र के बसवरिया चिउरा मिल में एक मजदूर की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी। मृतक की पहचान बसवरिया निवासी 40 वर्षीय धनई राय के रूप में बताया गया है। मिल मालिक मिल छोड़ फरार बताया जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार उक्त मजदूर काफी पुराना .........

घोड़ासहन : बसवरिया चिउरा मिल में मजदुर की संदिग्ध मौत, कई तरह की चर्चाएं

पूर्वी चम्पारण, बिहार। झरौखर थाना क्षेत्र के बसवरिया चिउरा मिल में एक मजदूर की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी। मृतक की पहचान बसवरिया निवासी 40 वर्षीय धनई राय के रूप में बताया गया है। मिल मालिक मिल छोड़ फरार बताया जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार उक्त मजदूर काफी पुराना मजदूर था। जिसकी मिल में ही करेंट लगने से मौत हो गयी। इधर परिजनों ने बताया कि सुबह ही घर पार आये थे। सुबह में करीब सात बजे मरने की सुचना मिली। मृतक के माथे पर जख्म के निशान है। जिससे लगता है कि किसी ने हत्या कर छिपाने की कोशिश की है। इधर झरौखर थाना प्रभारी मो एम आलम ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही असल मौत का कारण पता चल पायेगा। हलाकि अब तक परिजनों द्वारा थाना को इसके सम्बन्ध में कोई आवेदन नहीं दिया गया है।