घोड़ासहन : चोरी की बाइक बेचने से पहले चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे, गया जेल
घोड़ासहन पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ दो चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोर की पहचान (1) सावन ...........................

घोड़ासहन, पूर्वी चम्पारण। घोड़ासहन पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ दो चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोर की पहचान (1) सावन कुमार उम्र 19 वर्ष पिता-रामराज प्रसाद यादव और (2) अरविंद कुमार उम्र -20 वर्ष पिता-परमानंद प्रसाद यादव दोनो साo-अगरवा थाना-जितना जिला-पूर्वी चंपारण के रूप में बताया गया है। पुलिस को गुप्त सुचना मिली कि एक चोरी की बाइक को घोड़ासहन बाजार में बेचने के लिए लाया गया है। सुचना सत्यापन हेतु त्वरित टीम गठित कर घोड़ासहन बाजार में छापेमारी की गयी। जहाँ से चोरी की बाइक के साथ दो चोरो को गिरफ्तार कर लिया गया। चोरों के द्वारा बताया गया कि बाइक खरीददार का इंतजार कर रहा था कि पुलिस के गिरफ्त में आ गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि कागजी प्रक्रिया के बाद दोनों को हिरासत में भेज दिया गया है।