घोड़ासहन : दो नेपाली मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार

धनतेरस के अवसर पर भीड़ भाड़ को देखते हुए बाजार में बाइक चोरो का सरगर्मी बढ़ गया है। कई दिनों से चोरो द्वारा गाड़ी चुराने की बाजार में चर्चा थी। परन्तु पुलिस व ग्रामीणों की सक्रियता से चोर पकड़ा गया। हलाकि तब तक ने कुछ ............

घोड़ासहन : दो नेपाली मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार

धनतेरस के अवसर पर भीड़ भाड़ को देखते हुए बाजार में बाइक चोरो का सरगर्मी बढ़ गया है। कई दिनों से चोरो द्वारा गाड़ी चुराने की बाजार में चर्चा थी। परन्तु पुलिस व ग्रामीणों की सक्रियता से चोर पकड़ा गया। हलाकि तब तक ने कुछ मोटरसाइकिल चोरी कर नेपाल भेज दिया था। आज शुक्रवार को भी गिरोह के अन्य सदस्य अन्य गाड़ियों पर हाथ साफ करने वाले थे, तभी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। गिरफ्तार दोनों चोर की पहचान अनिल मुखिया पिता छविलाल मुखिया, आदित्य मुखिया पिता दसई मुखिया दोनों नेपाल के बारा जिला अवस्थित सिमरौनगढ़ के रहने वाले बताये गए हैं। दोनों चोर की गिरफ्तारी घोड़ासहन बाजार के वीरता चौक से किया गया है। गिरफ्तार दोनों चोरों से आवश्यक पुछताछ के उपरान्त जेल भेज दिया गया है।