बड़ी लापरवाही! ट्रेन रोकना भूल गया ड्राइवर, गलती का एहसास होते ही कर दी दूसरी भयंकर चूक

.......... ट्रेन यात्रियों का सफर एक निर्धारित स्टेशन पर आकर खत्म हो जाता है, लेकिन सोचिए अगर आपकी ट्रेन स्टेशन पर रुके ही ना और दनदनाते हुए आगे चली जाए तो क्या होगा? बिहार के छपरा के ऐसी ही घटना सामने आई है. ट्रेन का ड्राइवर अपनी ही धुन में ट्रेन को भगाए जा रहा था. उसे पता भी नहीं चला कि उसे गाड़ी को मांझी हाल्ट स्टेशन पर रोकना भी है. ड्राइवर ने ट्रेन नहीं रोकी और आगे बढ़ता चला गया. उसके बाद उसे महसूस ..........

बड़ी लापरवाही! ट्रेन रोकना भूल गया ड्राइवर, गलती का एहसास होते ही कर दी दूसरी भयंकर चूक

छपरा ट्रेन यात्रियों का सफर एक निर्धारित स्टेशन पर आकर खत्म हो जाता है, लेकिन सोचिए अगर आपकी ट्रेन स्टेशन पर रुके ही ना और दनदनाते हुए आगे चली जाए तो क्या होगा? बिहार के छपरा के ऐसी ही घटना सामने आई है. ट्रेन का ड्राइवर अपनी ही धुन में ट्रेन को भगाए जा रहा था. उसे पता भी नहीं चला कि उसे गाड़ी को मांझी हाल्ट स्टेशन पर रोकना भी है. ड्राइवर ने ट्रेन नहीं रोकी और आगे बढ़ता चला गया. उसके बाद उसे महसूस हुआ कि उससे बड़ी गलती हो गई. अपनी गलती को सुधारने के लिए ड्राइवर ने जो किया वह और भी खतरनाक था और बड़ा हादसा हो सकता था. मामला बुधवार का है, जहां रात के अंधेरे में अचानक मांझी रेल पुल के बीचो-बीच उत्सर्ग एक्सप्रेस खड़ी हो गई. रामघाट पर बैठे लोग रेल दुर्घटना की आशंका के मद्देनजर रेल पुल पर दौड़ पड़े. ट्रेन इस पुल के बीचो- बीच लगभग बीस मिनट तक रुकी रही. फिर वापस पीछे जाने लगी और मांझी हॉल्ट स्टेशन के पास आकर रुकी. दरअसल छपरा से फर्रुखाबाद जाने वाली उत्सर्ग एक्सप्रेस बुधवार की रात्रि में छपरा स्टेशन से खुलकर फर्रुखाबाद की ओर रवाना हुई, लेकिन यह ट्रेन मांझी हॉल्ट स्टेशन पर नहीं रुकी और दनदनाते हुए आगे बढ़ गई. हालांकि जब ड्राइवर को इस बात का एहसास हुआ तो उसने बीच मांझी पुल पर ट्रेन को रोका और फिर लगभग आधा किलोमीटर बैक करके उसे मांझी हाल्ट स्टेशन वापस लाया. गौरतलब है कि छपरा वाराणसी रेलखंड के दोहरीकरण के बाद कौरू धरू गांव के पास नया मांझी स्टेशन बनाया गया है और बहुत सी ट्रेनें मांझी हाल्ट पर नहीं रुकती हैं. इसी क्रम में कल यह ट्रेन भी मांझी स्टेशन पर रुकने के बाद मांझी हाल्ट स्टेशन पर नहीं रुक कर आगे बढ़ गई और इसी स्टेशन के ठीक आगे घाघरा नदी का पुल शुरू हो जाता है. जब तक लोको पायलट ब्रेक लगाता गाड़ी स्टेशन छोड़ कर आगे बढ़ गई थी.वहीं इस घटना की पुष्टि करते हुए छपरा जंक्शन के स्टेशन प्रबंध के विनय कुमार ने बताया कि इस तरह की घटना हुई है. बाद में ड्राइवर ने गाड़ी को बैक किया है और फिर से मांझी स्टेशन लाया गया था. हालांकि इस क्रम में ट्रेन बहुत देर तक बीच पुल में खड़ी रही. SPC24NEWS