घोड़ासहन। बसंत पंचमी व सरस्वती पूजा को लेकर झरौखर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक

14 फ़रवरी को होने वाले बसंत पंचमी व सरस्वती पूजा को लेकर झरौखर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पूजा को शांतिपूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया। झरौखर के नव पदस्थापित थानाध्यक्ष शिव नाथ ..........

घोड़ासहन। बसंत पंचमी व सरस्वती पूजा को लेकर झरौखर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक

अभिमन्यु कुमार /चम्पारण टुडे /घोड़ासहन।  14 फ़रवरी को होने वाले बसंत पंचमी व सरस्वती पूजा को लेकर झरौखर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पूजा को शांतिपूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया। झरौखर के नव पदस्थापित थानाध्यक्ष शिव नाथ मांझी ने बताया कि चुकि झरौखर थाना क्षेत्र नेपाल सीमा से सटा है। सीमा पार से बेरोक टोक आवाजाही होती है। ऐसे में संदिग्धों पर हमारी पैनी नजर रहेगी। वही पूजा को लेकर बताया कि सभी लोग शांति पूर्वक पूजा को संपन्न कराने में सहयोग करें। किसी तरह की परेशानी होने पर थाना को सूचित करने की बात कही। कहा कि शांति भांग करने वाले को बक्सा नहीं जायेगा। वही बताया कि अफवाहों से बचने की जरुरत है तथा शोसल मिडिया पर गलत टिपण्णी करने से परहेज करें। मौके पर विद्यानंद गिरी, मनोज कुमार, वीरेंदर नाथ सक्सेना, देवेंद्र प्रसाद, अरविंद प्रसाद,सबुनंदन कुमार,विशुनदेव प्रसाद,सुबोध कुशवाहा, अस्तआनंद प्रसाद, देवानंद प्रसाद कुशवाहा, विरेन्द्र साह सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित थे।