अवैध नर्सिंग होम पर छापेमारी चली,कई अवैध नर्सिंग होगी बन्द, एक को किया गया सील,

सागर कुमार,,सीतामढी,,
सीतामढ़ी (नानपुर) :- प्रखंड क्षेत्र के गौड़ा पंचायत के बेलहिया गाँव में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा प्रवचन आयोजन का शुभ उद्धघाटन किया गया। दर्जनों श्रद्धालु भक्ति के साथ स्थानीय मुखिया प्रत्याशी रेणु देवी ने कथा वाचक पंडित रूपेश झा के उपस्थिति में माल्यार्पण किया।पंडित रूपेश झा ने कहा कि भागवत का कथा कहने वाले और इस कथा को सुनने वालों को सभी तरह के कष्टों से निवारण करते है। उन्होंने कहा कि सभी कष्टों का जड़ मनुष्य का मन है। यदि आप अपने मन को वष में करले तो स्वतः आप के सभी कष्ट दूर हो जाएंगे। कथा में महिला श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ रही है। और तरह तरह के भजन कीर्तन से लोग झूम रहे हैं। कथा स्थल पर श्रद्धालुओं के बैठने एवं ठहरने की अच्छी व्यवस्था की गई है। इस दौरान कार्यक्रम में मुखिया पुष्पा देवी, समाजसेवी दिलीप सिंह, मनोज झा, अवधेश झा,रामाधार सिंह,उदय झा, रंजन झा,गणेश झा,अजित राय,मुकेश राय,सुरेंद्र यादव उर्फ धोनी, प्रमोद यादव,हनुमान प्रसाद, गणेश झा, शंकर झा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
What's Your Reaction?






