बिहार मधुबनी ANM स्कूल मे कोरोना नियमो की धज्जियाँ उड़ाकर चल रहा था समारोह,कैमरे मे कैद हुआ तो प्राचार्य हुआ पागल,पत्रकार को बंधक बनाते हुए किया जानलेवा हमला,मारपीट,अमानवीय हरकत एवं लूट की घटना को दिया अंजाम

सच्चाई दिखाना क्या गुनाह है जो कर रहे हैं वह अच्छा कर रहे हैं पत्रकार सच्चाई भरी खबर दिखाता है वह गुनाहगार हैं ऐसा ही एक खबर आ रही है बिहार के मधुबनी जिला से कवरेज करने गए पत्रकारों पर वहां की कार्य कर अधिकारी भीड़ गए क्या सच्चाई दिखाना गुनाह है बहुत से विभागीय अधिकारी को पत्रकारों से जलन होती है पत्रकारों को देखना नहीं चाहते इसलिए कि वह गलत कर रहे हैं पत्रकारों का काम है दिखाना आप हमारे चैनल चंपारण टुडे पर पूरी खबर सच्चाई भरी खबर देखिए
बिहार के लोगो कोरोना के पहली लहर से थोड़ी राहत मिली ही थी की अचानक वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर ने कोहराम मचा दिया है!मौत एवं कोरोना पॉजिटिवो की संख्या का आंकड़ा कई रिकार्ड तोड़ रहा है!हालात भयावह हो चुके है !अफरातफरी मची हुयी है!कई तस्वीर एवं दिल दहलाने वाली खबर से लोग डरे हुए है!
इससे बेहद चिंतित नीतीश सरकार द्वारा सर्वदलीय बैठक के साथ कई बैठक कर काफी सख्त निर्णय लिया गया है!कोरोना पर काबू पाने के लिए कई गाइडलाइन जारी किए गऐ है!स्कूल एवं शिक्षण संस्थाओ पर ताले लटके हुए है!जागरूकता एवं राहत के लिए सरकार कई कदम उठा रही है
स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है!जिलो के डीएम,एसपी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद मीटिंग कर कोरोना नियमो की सख्ती से लागू करने के निर्देश दे रहे है!
लेकिन नीतीश सरकार की किरकिरी एवं कोरोना नियमो की धज्जियां खुद उनके ही स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी उड़ा रहे है वे कोरोना को नही मानते है और जो कोरोना को मानते है उस पर यह सनकी पदाधिकारी हमला भी करने से बाज नही आते है!
मधुबनी जिले मे घटी बड़ी वारदात की घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया है !लोग सन्न है,आक्रोशित है,अचंभित है बता रहे है!देश के चौथे स्तंभ पत्रकार पर यह अमानवीय घटना बिहार मे भी कहीं नही हुई है !सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है!
वारदात की घटना दिनांक 19अप्रैल 21दिन सोमवार की है जब मधुबनी सदर अस्पताल के प्रांगण मे स्थित ए.एन.एम स्कूल के हॉल मे सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाकर स्कूल के प्राचार्य मनोज खट्टीक द्वारा एक बड़ा समारोह मनाया जा रहा था!कोरोना काल मे ए.एन.एम. स्कूल मे बड़े समारोह की सूचना मिलने पर प्रत्येक न्यूज़ लाइव के मधुबनी ब्यूरो चीफ किशोर कुमार ने ए.एन.एम स्कूल मे पहुचकर चल रहे बड़े समारोह का मोबाईल से वीडियो फुटेज बनाया और निकलने लगे!
समारोह का पत्रकार द्वारा वीडियो फुटेज बना लेने की जानकारी मिलते ही ए.एन.एम के प्राचार्य मनोज खट्टीक आगबबूला हो गऐ!खुद प्राचार्य मनोज खट्टीक एवं उसके इशारे पर स्कूल के गार्ड एवं कर्मियो ने मिलकर पत्रकार किशोर कुमार को घेरकर जानलेवा हमला कर दिया एवं कैमरे मे कैद सबूत को नष्ट करने के लिए पत्रकार के मोबाईल को चकनाचूर कर दिया एवं तीन घंटा तक बंधक बनाकर रखा!
इस दौरान प्राचार्य मनोज खट्टीक,गार्ड एवं अन्य कर्मियो ने पत्रकार के साथ बुरी तरह मारपीट करते हुए तकरीबन 4500सौ रुपैया नगद एवं परिचय पत्र छीन लिया!
इस संबंध मे पत्रकार किशोर कुमार के द्वारा नगर थाने मे प्राचार्य एवं अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है!
मामले की गंभीरता को देखते हुए नागरिक अधिकार मंच के संयोजक अमरेश श्रीवास्तव ने सिविल सर्जन से टेलीफोनिक बातचीत करते हुए लिखित आवेदन के माध्यम से कई बिन्दुओ पर जबाब मांगा है!
What's Your Reaction?






