कोविड के मद्देनजर महानगरों से बिहार के विभिन्न स्टेशनों के लिए चलाई जा रही है कई कोविड स्पेशल ट्रेन, राहत

Apr 9, 2021 - 19:47
Apr 9, 2021 - 19:56
 0
कोविड के मद्देनजर महानगरों से बिहार के विभिन्न स्टेशनों के लिए चलाई जा रही है कई कोविड स्पेशल ट्रेन, राहत

सागर कुमार ,,सीतामढी,,

सीतामढी :- कोरोना महामारी के टेढ़ी चाल जन जीवन को अस्त व्यस्त करती जा रही है। महानगरों में इस महामारी का विशेष प्रकोप बढ़ता जा रहा है। अपने और अपने परिवार की जीवन यापन को लेकर गांव, गमाही, छोटे छोटे शहर और बजार से बड़े बड़े महानगरों में गए लोगो की वापसी बढ़ती जा रही है। बीते साल लोरोना महामारी की बढ़ती प्रकोप को देखते हुए सरकार ने पूरी तरह रेलवे की परिचालन रद्द कर दी थी। तब महानगरों से लोगो ने अपनी पैदल यात्रा शुरूकर अपने अपने घर लौटे थे। इस बीच कितने यात्री रास्ते में ही काल के गाल में समाहित हुए थे। तब डेढ़ में विपक्ष राजनीतिक दल हाय तौबा मचा कर राख दिया था। बीते साल की सिख दिशा और दशा को देखते हुए भारत सरकार के साथ राज्य सरकार " है तैयार हम ,, की नीति पर अपनी पकड़ बनाए हुए है। परदेशियों को महानगरों से पलायन यानी अपने घर पहुंचाने की होड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा फिलवक्त चल रही सेशल ट्रेनों को बंद नहीं करार कुछ और स्पेशल ट्रेन चला रही। ताकि लोग कोविड 19 की दिशा निर्देश को फलों करते हुए यानी मास्क, सेनेटाइज, और आपसी दूरी को फलों करते हुए अपने अपने गंतव्य को पहुंच सके। जिस कारण रेलवे द्वारा मुंबई से बिहार के विभिन्न स्टेशनों पर पहुंचने वाली रूटीन ट्रेनों के अलावा कई स्पेशल ट्रेन भी शुरू का दिया है। ताकि आम लोगो को परेशानी नहीं हो। और ओ अपने अपने गंतव्य को सही और सुरक्षित पहुंच सके।

कोरोना को लेकर चलाए जा रहे स्पेशल ट्रेन :-

रेलवे अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना महामारी को देकर मुंबई के छत्र पति शिवाजी महाराज ट्रामिनल स्टेशन से पटना दानानापुर के बीच 12 और 15 अप्रैल को एक स्पेशल ट्रेन 01091/92 परिचालन करेगी। जो मुंबई से दिन के 11:05 में प्रस्थान करेगी। और अपनी छः स्टॉपेज पूरी कर दूसरे दिन दोपहर के 14:15 दानापुर पहुंचे। और दानापुर रेलवे स्टेशन से 13 और 16 को सुबह के 04:00 बजे मुंबई के लिए वापस होगी।

-- धर्मेंद्र कुमार, सीपीआरओ हाजीपुर, पूमरे

इसी तरह मुंबई लोक मान्य तिलक टर्मिनल रेलवे स्टेशन से कोविड स्पेशल ट्रेन 01091/98 यात्रियों को लेकर 12 और 19 अप्रैल को अपनी दस स्टॉपेज पूरी दरभंगा शाम के 16:10 पहुंचेगी। जबकि यह ट्रेन मुंबई से एक दिन पहले सुबह के 08:05 में खुलेगी।और दरभंगा से 13 और 20 अप्रैल को शाम के 19:20 में मुंबई के लिए प्रस्थान करेगी।

-- सरस्वती चंद्र, सीनियर डीसीएम समस्तीपुर, पूमरे

जबकि देश के कई बड़े स्टेशन से कोविड को लेकर विभिन्न गंताव्यो के बीच कई स्पेशल कोविड ट्रेन चलाई जा रही है को क्रमशः इस प्रकार है।

१, पुणे से दानापुर - 01401, 2, सीएसटीएम मुंबई से गोहाटी 01121/22, 3, हावड़ा हीसे बीकानेर 02371/72, 4, हावड़ा से भोपाल 03025/26, 5, सियालदाह से आनंद बिहार दिल्ली 02329/30, 6, कोलकाता से नंगल डैम 02325/26, 7, भागलपुर से अजमेर 03423/24, 8, हावड़ा से लाल कुंआ जं. 02353/54, 9, हावड़ा से अमृतसर 03005/06, 10, मालदा टाउन आनंद बिहार दिल्ली 03429/30, 11, कोल्कता से आगरा कैंट 03167/68 इत्यादि ट्रेन शामिल है।

रूटीन रूप से परिचालन करने वाली मुंबई के विभिन्न स्टेशनों से पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और सहरसा के बीच फिलवक्त डेली और साप्ताहिक परिचालन कराने वाली ट्रेनों की कुल संख्या 25 है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 1
Wow Wow 0