कंठ छपरा के नौजवानों के अंदर खेल-कूद में बढ़ा रुचि

खबर कंठ छपरा से आ रहा है जहाँ के नौजवानों में खेल - कूद में रुचि देखने को मिल रहा है | आइपीएल का फाइनल मैच GT VS RR आज दिनांक 29 /05 /2022 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में है जो कि 2020 तक दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है और इस मे 132,000 दर्शकों की बैठने की जगह है वही कंठ छपरा के नौजवान ने मैच देखने के लिए अपने गांव में ही प्रोजेक्टर लगा कर फाइनल मैच देखने के लिए सभी को आमंत्रित किये है जहाँ ग्रामीण द्वारा भारी संख्या में मैच देखने आए हुए हैं |

May 30, 2022 - 03:22
Jun 18, 2022 - 15:46
 0
कंठ छपरा के नौजवानों के अंदर खेल-कूद में बढ़ा रुचि

खबर कंठ छपरा से आ रहा है जहाँ  के नौजवानों में खेल - कूद  में रुचि देखने को मिल रहा है | आइपीएल का फाइनल  मैच GT VS RR आज दिनांक 29 /05 /2022 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में है जो कि 2020 तक दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है और इस मे  132,000 दर्शकों की बैठने की जगह है वही  कंठ छपरा के नौजवान ने मैच देखने के लिए  अपने गांव में ही प्रोजेक्टर लगा कर फाइनल मैच देखने के लिए सभी को आमंत्रित किये है जहाँ ग्रामीण द्वारा भारी संख्या में मैच देखने आए हुए हैं |

खबर कंठ छपरा से आ रहा है जहाँ वाहा के नौजवानों में खेल - कूद  में रुचि देखने को मिल रहा है | आइपीएल का फाइनल  मैच GT VS RR आज दिनांक 29 /05 /2022 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में है जो कि 2020 तक दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है और इस मे  132,000 दर्शकों की बैठने की जगह है वही  कंठ छपरा के नौजवान ने मैच देखने के लिए  अपने गांव में ही प्रोजेक्टर लगा कर फाइनल मैच देखने के लिए सभी को आमंत्रित किये है जहाँ ग्रामीण द्वारा भारी संख्या में मैच देखने आए हुए हैं |

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0