झंझारपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी भारी मात्रा में शराब के साथ किया गिरफ्तार

मधुुुबनी
होली त्योहार को लेकर पुलिस प्रशासन ने विशेष अभियान के तहत एस ड्राइभ चला कर जिला के झंझारपुर पुलिस ने दो चार चक्का वाहन समेत भारी मात्रा में शराब जप्त करते हुए एक महिला को गिरफ्तार किया है। झंझारपुर डीएसपी के नेतृत्व में जहां झंझारपुर आरएस थाना पुलिस ने बेहट गांव से एक स्कार्पियो में 59 कार्टन में 1770 बोतल में कुल 531 लीटर नेपाली देशी शराब बरामद किया है हालांकि पुलिस को देखते ही चालक भागने में सफल रहा। वहीं लखनौर थाना ने गुप्त सूचना पर पूरे गांव के रामबन स्थित राम प्रीत दास के दरवाजे पर बोलोरो से शराब का खेप उतारते हुए पुलिस ने रंगे हाथ दबोच लिया। जिसमें शराब तस्कर अवधेश राऊत और गृहस्वामी राम प्रीत दास पुलिस को देखते ही भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने घर में मौजूद सरस्वती देवी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बोलोरो वाहन समेत 187बोतल में 16 बोतल 750एमएल, 47 बोतल 180 एमएल, 24 बोतल 375 एमएल का कुल 187 लीटर रॉयल गिरिन विदेशी शराब बरामद किया है।
What's Your Reaction?






