झारखंड : उत्पाद सिपाही बहाली की दौड़ के दौरान 12 लोगों की मौत
झारखंड में उत्पाद सिपाही बहाली को लेकर दौड़ की प्रक्रिया चल रही है। इस दौरान अभ्यर्थियों की तबीयत लगातार खराब हो जा रही है। आलम यह है कि नौकरी का सपना संजोकर कर दौड़ के लिए पहुंचे अभ्यर्थियों की जान तक चली जा रही है। उत्पाद सिपाही बहाली भर्ती के फिजिकिल परीक्षा दौरान अब तक 12 अभ्यर्थियों की मौत हो गयी है। वहीं 100 से अधिक अभ्यर्थी बीमार हैं और अपना इलाज करवा.......
झारखंड में उत्पाद सिपाही बहाली को लेकर दौड़ की प्रक्रिया चल रही है। इस दौरान अभ्यर्थियों की तबीयत लगातार खराब हो जा रही है। आलम यह है कि नौकरी का सपना संजोकर कर दौड़ के लिए पहुंचे अभ्यर्थियों की जान तक चली जा रही है। उत्पाद सिपाही बहाली भर्ती के फिजिकिल परीक्षा दौरान अब तक 12 अभ्यर्थियों की मौत हो गयी है। वहीं 100 से अधिक अभ्यर्थी बीमार हैं और अपना इलाज करवा रहे हैं। इन सबके बीच सबसे बड़ा सवाल यही उठा रहा है कि आखिर अभ्यर्थियों की मौत क्यों हो रही है? बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि ये सरकार जॉब नहीं, मौत दे रही है।
झारखंड उत्पाद सिपाही भर्ती दौड़ में बिहार के अभ्यर्थी की भी मौत :-
सरकारी नौकरी के लिए झारखंड उत्पाद विभाग पुलिस भर्ती में दौड़ लगाने गए जमुई जिले के गिद्धौर के गंगरा गांव के 23 साल के एक युवक गोविंद कुमार की मौत के बाद पूरा परिवार का हाल बेहाल है। गांव में स्वच्छता कर्मी का काम करने वाला गोविंद अपने भाई निर्मित के साथ 27 अगस्त को घर से निकला था। 28 अगस्त को गिरिडीह में दौड़ के दौरान वह बेहोश हो गया। फिर 29 को रांची में उसकी मौत हो गई। परिवार वालो का कहना है कि अगर सही समय मे उसका इलाज हो जाता तो बच सकता था। गर्मी और कुव्यवस्था के कारण उसकी जान गई है। गोविंद घर का कमाऊ सदस्य था। घर के होनहार लाल की मौत के बाद मां बहन और परिवार के लोगो का रो-रोकर बुरा हाल है। पिता और भाई के साथ गांव वाले गम में डूबे हैं। इस गरीब परिवार की मांग है कि सरकार पीड़ित परिवार के लिए कुछ करे।
(SPC)