लौरिया: दो आश्रीत परिवारो को दिया गया कबीर अंत्येष्टि का चेक

दीपक कुमार सिंह, लौरिया।
मठिया पंचायत में मृतक परिवार को प्रखंड प्रशासन बीडीओ संजीव कुमार एवं मुखिया प्रतिनिधि अविनाश शेखर के उपस्थिति में दो परिवार के आश्रीतो को कबीर अंत्येष्टि के तहत प्रत्येक परिवार को तीन हजार रुपए का चेक दिया गया।
इस संबंध में बीडीओ संजीव कुमार ने बताया की मृतक शिव राम एवं मृतक नेयाज शाह के परिजनों को तीन हजार रुपए का चेक दिया गया है। वहीं पांच मृतक में प्रदीप कुमार मनीष चौधरी सुरेश चौधरी नेयाज साह एवं शिव राम को पारिवारिक योजना के तहत सरकारी राशि दिलाने हेतु कागजी प्रक्रिया शुरू करते हुए वरीय पदाधिकारी को अग्रतर कारवाई हेतु लिखीत भेजा गया है। मृतक के परिजनों को हर संभव मदद करने हेतु प्रखंड प्रशासन प्रयास कर रही है।
What's Your Reaction?






