लौरिया : प्रखंडस्तरीय मकर संक्रांति महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन, छात्राओं की देशभक्ति गान पर सभी झूमे
लौरिया मकर संक्रांति के दिन कला संस्कृति विभाग और जिला प्रशासन के आदेश पर मंगलवार को प्रखंड परिसर में प्रखंड स्तरीय मकर संक्रांति महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। सबसे पहले प्रखंड प्रमुख शंभू तिवारी , बीडीओ संजीव कुमार और सीओ नितेश कुमार सेठ द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। इंडियन पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गान, भक्ति गीत और देशभक्ति की गीत प्रस्तुत कर......

दीपक कुमार सिंह, लौरिया ।
मकर संक्रांति के दिन कला संस्कृति विभाग और जिला प्रशासन के आदेश पर मंगलवार को प्रखंड परिसर में प्रखंड स्तरीय मकर संक्रांति महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। सबसे पहले प्रखंड प्रमुख शंभू तिवारी , बीडीओ संजीव कुमार और सीओ नितेश कुमार सेठ द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। इंडियन पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गान, भक्ति गीत और देशभक्ति की गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को तालियां बजाने को मजबूर कर दी। सभी श्रोता भक्ति और देशभक्ति गीत पर अपने को झूमने से रोक नहीं पाए। इधर प्रखंड प्रमुख शंभू तिवारी ने कहा कि मकर संक्रांति पर्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी, साथ ही कहा कि यह सरकार की इस तरह का कार्यक्रम करना अच्छी पहल है। बीडीओ संजीव कुमार ने बच्चों के साथ पतंगबाजी की। वहीं सभी छात्र छात्राओं को कॉपी, कलम ,मिठाई आदि का वितरण करने के बाद इनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मौके पर विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक, शिक्षिकाओं, छात्र , छात्राएं उपस्थित रहे। जिसमें इंडियन पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर विनय कुमार, सत्येंद्र दुबे, मुखिया संजय पाठक, विनोद शर्मा, कन्हैया प्रसाद कुशवाहा, लड्डू सिंह,अविनाश शेखर,शैलेश कुमार आदि के साथ प्रखंडकर्मी और आंचलकर्मी भी शामिल थे।