लौरिया : सिसई गांव में हनुमानजी एवं शंकर जी के मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा के लेकर हुई जल बोझी
लौरिया दीपक कुमार सिंह प्रखंड के लाकड़ सिसई पंचायत के सिसई गांव निवासी कपील देव गिरी के दरवाजे पर हनुमान जी की मूर्ति एवं शंकर जी की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर बुधवार को जल बोझी निकाली जिसमें 111 ......

जल बोझी में 111 कुंवारी कन्या रहीं शामिल
लौरिया
दीपक कुमार सिंह
प्रखंड के लाकड़ सिसई पंचायत के सिसई गांव निवासी कपील देव गिरी के दरवाजे पर हनुमान जी की मूर्ति एवं शंकर जी की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर बुधवार को जल बोझी निकाली जिसमें 111 कुंवारी कन्या रहीं शामिल।जल बोझी यात्रा कपील देव गिरी के दरवाजे से सुगौली होते हुए सिकराहना नदी घाट पहुंची जहां पर पंडित बिजय मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जल बोझी कराया। वहीं जल बोझी यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे। ग्रामीण रामजी साह एवं सचिन गुप्ता ने बताया कि गुरुवार को कपील देव गिरी के दरवाजे पर हनुमान जी एवं शंकर जी की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा होना है जिसको लेकर बुधवार को जल बोझी यात्रा निकाली गई। और सिकराहना नदी से जल बोझी कर मंदिर परिसर में रखा गया है। गुरुवार को दोनों लोगों की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ होंगा। तथा शुक्रवार को हनुमान अराधना होना है।