लौरिया : सड़क हादसे में तीन घायल, अंचल अधिकारी नीतेश कुमार सेठ ने घायलों को अपनें सरकारी वाहन से लाया हास्पिटल
लौरिया लौरिया नरकटियागंज मुख्य मार्ग के पास मटियरिया बंगाली कॉलानी के पास हुई हादसा। रोड पर घायल पड़े देख लौरिया अंचलाधिकारी नितेश कुमार सेठ द्वारा तीनों घायलों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लौरिया में लाया गया। जहां गंभीर हालत देखते हुए चिकीतसको ने जीएमसीएच बेतिया........

सड़क हादसे में तीन घायल,गंभीर रूप से देखते हुए दो रेफर।
अंचल अधिकारी नीतेश कुमार सेठ ने घायलों को अपनें सरकारी वाहन से हास्पिटल लाय।
लौरिया
लौरिया नरकटियागंज मुख्य मार्ग के पास मटियरिया बंगाली कॉलानी के पास हुई हादसा। रोड पर घायल पड़े देख लौरिया अंचलाधिकारी नितेश कुमार सेठ द्वारा तीनों घायलों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लौरिया में लाया गया। जहां गंभीर हालत देखते हुए चिकीतसको ने जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया।
घायल की पहचान शिकारपुर थाना के ननकार गांव के वकील मिया के पुत्र फिरोज आलम बधन मियां के पुत्र सबजान मिया हाफिज मिया के पुत्र आबिद मिया के रूप में हुए है। इनमें से दो को जीएमसीएच बेतिया रेफर किया गया है।बता दे कि दोनों कि हालात चिंता जनक बताई जा रही है।
वहीं सूचना के अनुसार तीनों अपने गांव ननकार से एक ही बाइक पे सवार हो कर लौरिया मेला देखने जा रहे थे। वहीं अंचल अधिकारी नितेश कुमार सेठ ने बताया कि मैं गोबरौरा से होकर अंचल कार्यालय आ रहे थे उसी दौरान लौरिया नरकटियागंज मुख्य मार्ग पर मटियरिया बंगाली कॉलानी के पास तिनों व्यक्ति घायल वास्ता में पडें थे वहां से इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लौरिया में लाया गया।