नोनौरा निवासी रमाकांत प्रसाद के पुत्र मधुसूदन आनंद ने बीपीएससी 67वी में सफलता प्राप्त कर बने असिस्टेंट रजिस्ट्रार, बधाइयों का तांता

नोनौरा निवासी रमाकांत प्रसाद के पुत्र मधुसूदन आनंद ने बीपीएससी 67वी में सफलता प्राप्त कर बने असिस्टेंट रजिस्ट्रार, बधाइयों का तांता

राहुल कुमार, घोड़ासहन

घोड़ासहन:-प्रखंड क्षेत्र के नोनौरा गांव निवासी प्रोफेसर रामाकांत प्रसाद व संगीता देवी के पुत्र मधुसूदन आनंद ने बिहार लोक सेवा आयोग (67वी बीपीएससी) में 281वा रैंक लाकर असिस्टेंट रजिस्टार के पद पर चयनित हो कर जिला समेत पूरे प्रखंड क्षेत्र का नाम रौशन किया है। शनिवार को जैसे ही 67वी बीपीएससी का रिजल्ट आया वैसे ही रमाकांत प्रसाद के घर मे खुशी का माहौल छा गया। घर पर बधाइयां देने वालो का तांता लग गया। मधुसूदन के पिता रमाकांत प्रसाद जहां शिव शंकर नवल किशोरी कॉलेज छौड़ादानो में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं वहीं मां गृहिणी है। दो बहन व एक भाई में दूसरे नम्बर पर मधुसूदन आनंद ने दूसरे प्रयास में बीपीएससी की परीक्षा में सफल हुए है।

 गांव में पले बढ़े मधुसूदन की प्रारंभिक शिक्षा ज्ञान ज्योति घोड़ासहन में हुई। उन्होंने मैट्रिक की परीक्षा वर्ष 2008 में जिला स्कूल मोतिहारी से 77% अंक के साथ प्रथम श्रेणी से पास किये। वहीं इंटर की परीक्षा वर्ष 2010 में शिव शंकर नवल किशोरी कॉलेज छौड़ादानो से 68% अंक के साथ प्रथम श्रेणी पास किये। जबकि स्नातक वर्ष 2013 में नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी से भूगोल ऑनर्स 69% अंक के साथ पास किये। साथ ही वर्ष 2019 में हिंदी साहित्य से पीजी तथा नेट + जेआरएफ हिंदी साहित्य से पास की। इसके बाद वो पटना में ही रहकर प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी में जुटे हुए थे। इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व बहन के साथ सभी गुरुजनों को दिया है।