मनीषा 437,काजल 425 तो संजीव ने 402 अंक लाकर अपने क्षेत्र एवं संस्था का नाम किया रौशन

मधुबनी।
शुक्रवार को बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी किया गया,जिसमे प्रखण्ड क्षेत्र के साहरघाट निवासी शिक्षक विजय नायक के पुत्री मनीषा कुमारी ने विज्ञान संकाय में 87.4 फीसदी अंक,बोकहा निवासी दया राम साह के पुत्री गायत्री कुमारी आर्ट संकाय 424 अंक,तो मुखियापट्टी निवासी संजय झा के पुत्री काजल कुमारी ने कॉमर्स संकाय में 85 फीसदी तो गंगौर निवासी विनोद प्रसाद महतो के पुत्र संजीव कुमार ने 80.4 फीसदी अंक लाकर अपने संस्था सहित इलाके का नाम रौशन किया,इन दो कॉमर्स संकाय के छात्र ने साहरघाट ही सुरेश कॉमर्स क्लासेज में कोचिंग पढ़ कर परीक्षा की तैयारी की थी,विज्ञान संकाय के लड़की मनीषा पायलट बनना चाहती है, तो वही कॉमर्स संकाय के काजल और संजीव सीए बनाना चाहते है,इन सभी ने अपने सफलता का माता पिता एवं शिक्षक सुरेश सर को दिए
What's Your Reaction?






