रामगढ़वा में पुण्य स्मृति में लगा मेडिकल कैम्प, 22 चिकित्साओं द्बारा की गई 3 हजार मरीजों का नि:शुल्क उपचार व फ्री दवा

Mar 14, 2021 - 19:41
Mar 14, 2021 - 20:41
 0
रामगढ़वा में पुण्य स्मृति में लगा मेडिकल कैम्प, 22 चिकित्साओं द्बारा की गई 3 हजार मरीजों का नि:शुल्क उपचार व फ्री दवा

रामगढ़वा (एम० कुमार)

पूर्वी चम्पारण (रामगढ़वा)।  स्थानीय रामगढ़वा बाजार के  निवासी व सेवानिवृत्त दारोगा रामाकांत श्रीवास्तव के पुण्य स्मृति में उनके पुत्र डॉ राजीव रंजन व डॉ कुमार रितेश रंजन के द्वारा नि:शुल्क 22 चिकित्सा के द्बारा मेडिकल कैंप लगाकर 3 हजार से अधिक मरीजों का उपचार कराया और फ्री में दवाइयां भी दी।
   

  वही कैंप उपचार करने वाले चिकित्सकों में आंख चिकित्सक डॉ एसी सिन्हा, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ संतोष कुमार, एमडी डॉक्टर टीपी सिंह, एमडी डॉ अतुल कुमार, डॉ आर के वर्मा, डॉ मनोज कुमार मिश्रा,डॉ आशुतोष कुमार, डॉ प्रभात प्रकाश, डॉ विनोद कुमार पांडे, डॉ अनूप कुमार मिश्रा, डॉ नूतन सिन्हा, डॉ सुरुचि सुकृति, डॉ कुमार अमृतांशु, डॉ अनिल कुमार सिन्हा, डॉ प्रिया प्रसाद, डॉ चंदन जयसवाल, डॉ कुमार विक्रांत, डॉ अजीत कुमार,डॉ पिंकी कुमारी, डॉ सुदीप कुमार ,डॉ उज्जवल कश्यप  तथा डॉ कुमार रितेश रंजन सहित 22 चिकित्सक शामिल थे। 
       

इस अवसर पर पर्यावरण को मद्देनजर रखते हुए एवं स्व.रामाकांत श्रीवास्तव की स्मृति में  उनकी धर्मपत्नी वीणा श्रीवास्तव व आगत चिकित्सकों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। मौके पर अतुल कुमार सिन्हा तथा मुन्ना सिन्हा , रवि कुमार,अनिल श्रीवास्तव,सहित पूरा सिन्हा परिवार एवं सैकड़ों की तादाद में अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0