सोनपुर में PNB शाखा से लाखों की लूट, सुरक्षाकर्मी की गोली मारकर हत्या

वैशाली: बिहार के सोनपुर से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है. यहां डीआरएम कार्यालय के पास पीएनबी बैंक की शाखा से बाइक सवार अपराधियों ने करीब 12 लाख रुपये नकद लूट लिया है. वहीं मौके पर तैनात बैंक के सुरक्षाकर्मी की गोली मारकर हत्या  कर दी. इस दौरान अपराधियों ने कई राउंड ताबड़तोड़ फायरिंग भी की है. चौकीदार की गोली लगने से तत्काल मौत हो गई. वहीं दूसरा सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल है.लूट और हत्या के बाद फैली दहशतःघटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई. पुलिस इलाके की घेराबंदी कर छानबीन शुरू कर दी है. अपराधियों का मनोबल किस कदर बढ़ा हुआ है कि बैंक में बड़े आराम से लाखों रुपये की लूटपाट के बाद गोली मारकर सुरक्षा में तैनात चौकीदार की भी हत्या कर दी और आसानी से भाग निकले. लूट की राशि अभी बढ़ घट ...............

Apr 14, 2023 - 17:30
Apr 14, 2023 - 17:43
 0
सोनपुर में PNB शाखा से लाखों की लूट, सुरक्षाकर्मी की गोली मारकर हत्या

वैशाली: बिहार के सोनपुर से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है. यहां डीआरएम कार्यालय के पास पीएनबी बैंक की शाखा से बाइक सवार अपराधियों ने करीब 12 लाख रुपये नकद लूट लिया है. वहीं मौके पर तैनात बैंक के सुरक्षाकर्मी की गोली मारकर हत्या  कर दी. इस दौरान अपराधियों ने कई राउंड ताबड़तोड़ फायरिंग भी की है. चौकीदार की गोली लगने से तत्काल मौत हो गई. वहीं दूसरा सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल है.लूट और हत्या के बाद फैली दहशतःघटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई. पुलिस इलाके की घेराबंदी कर छानबीन शुरू कर दी है. अपराधियों का मनोबल किस कदर बढ़ा हुआ है कि बैंक में बड़े आराम से लाखों रुपये की लूटपाट के बाद गोली मारकर सुरक्षा में तैनात चौकीदार की भी हत्या कर दी और आसानी से भाग निकले. लूट की राशि अभी बढ़ घट सकती है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की टीम ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच शुरू कर दी है.
बदमाश मेरे केबिन में आए तो दो गार्डों ने डिफेंड किया. इस दौरान बदमाशों ने उसे शूट कर दिया. करीब 5 राउंड गोली चली. इसमें एक गार्ड की मौत हो गई है और एक को पीएमसीएच रेफर किया है"-पूजा, ऑफिस स्टाफ
आसपास के जिले को अलर्ट किया गयाः लूटपाट की इस घटना के बाद आसपास के जिलों को भी अलर्ट कर दिया गया है. इस बड़ी वारदात के बाद एक बार फिर कहा जा सकता है कि अपराधियों ने पुलिस को खुलेआम चुनौती दे दी है. अब देखना होगा कि पुलिस की टीम इस घटना का उद्भेदन कैसे कर पाती है. प्राप्त जानकारी के अनुसार एक होमगार्ड के जवान और एक चौकीदार को गोली लगी है. गोली लगने से होमगार्ड जवान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. उस जवान का हथियार घटनास्थल पर ही बैंक के अंदर पड़ा है. करीब आधा दर्जन हथियार से लैस अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है.
हमलोग अपना-अपना काम कर रहे थे. तभी पांच आदमी आए और दो हवाई फायरिंग की. उसके बाद सुरक्षा में तैनात होमगार्ड के जवान ने पकड़ने की कोशिश की तो उसे गोली मार दी. करीब 12 लाख की लूट हुई है. होमगार्ड के जवान हमलोग को ही बचा रहे थे, उसी दौरान उसे गोली मार दी"- संदीप, बैंककर्मी

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0