मोतिहारी: बिहार बजट 2025 के विरोध में बजट की प्रतियों का किया दहन
अमरुल आलम की रिपोर्ट मोतिहारी, पू.च: 7 मार्च को भाकपा माले मोतिहारी नगर सचिव शबनम खातून के नेतृत्व में बिहार बजट 2025 के विरोध में स्टेशन चौक पर बिहार बजट की प्रतियों का दहन किया गया व प्रतिवाद किया गया। नगर सचिव शबनम खातून ने कहा भाजपा जदयू ......

अमरुल आलम की रिपोर्ट मोतिहारी, पू.च: 7 मार्च को भाकपा माले मोतिहारी नगर सचिव शबनम खातून के नेतृत्व में बिहार बजट 2025 के विरोध में स्टेशन चौक पर बिहार बजट की प्रतियों का दहन किया गया व प्रतिवाद किया गया। नगर सचिव खातून ने कहा भाजपा जदयू की सरकार द्वारा महिलाओं गरीबों को नज़र अंदाज़ किया गया है। जबकि डबल इंजन की है, सरकार द्वारा हमेशा महिलाओं को सशक्त बनाने की बातें की जाती हैं बिहार विधान सभा में बिहार बजट गरीब श्रमिक विरोधी है आशा, रसोइया,सफाई कर्मी,आंगनबाड़ी,जीविका कैडर डाटा इंट्री सहित लाखों कर्मियों की मांग को डबल इंजन की सरकार ने दरकिनार किया है। बिहार की जनता से बर्दाश्त नहीं करेगी और ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने की कार्य करेगी। इस में शामिल,भैरव दयाल सिंह,रंजन कुमार,उमेश सिंह,राहुल कुमार शामिल थे।
What's Your Reaction?






