मोतिहारी : पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष व मेयर प्रत्याशी ने सौहार्द व शांतिपूर्ण रूप से किया नामांकन, मौके पर समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन

मोतिहारी : पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष व मेयर प्रत्याशी ने सौहार्द व शांतिपूर्ण रूप से किया नामांकन, मौके पर समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन
मोतिहारी : पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष व मेयर प्रत्याशी ने सौहार्द व शांतिपूर्ण रूप से किया नामांकन, मौके पर समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन

संवाददाता, एम० कुमार

 

पूर्वी चम्पारण : मोतिहारी जिला के पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष व जिला मेयर प्रत्याशी रमेश प्रसाद उफं भोला गुप्ता की पत्नी अंजू देवी ने अपने मतदाओं के साथ सौहार्द व शांतिपूर्ण तरीके से जिला कार्यालय के परिसर में बुधवार को जीत की मनोकामना के साथ अपना नामांकन दाखिल किया। वही नामांकन देने के बाद मेयर प्रत्याशी अंजू देवी ने कहा कि मतदाताओं के सहयोग से पहले भी चुनाव लड़ी थी। जिसमे जीत भी हासिल हुआ। आज भी नामांकन किए हैं।  मतदाओं के सहयोग व मदद मिलने पर नामांकन किए हैं। जीत भी सुनिश्चित हैं। वही छोटा बरियारपुर एएस मैरेज हॉल के परिसर में नामांकन समारोह में आए हुए सभी मतदाता-मालिकों का हार्दिक अभिनंदन व स्वागत का कार्यक्रम किया गया। समारोह में मेयर प्रत्याशी अंजू देवी व पति रमेश प्रसाद उफं भोला गुप्ता ने मतदाता-मालिकों का अभिनंदन व स्वागत किया। 

वही मंच पर अतिथि गणमानयों में जदयू नेत्री सह पूर्व जिला पार्षद अध्यक्ष मंजू देवी, शम्भू शिकारियां, राजद वरीय नेता शम्भु गुप्ता, कानू समाज संघ जिला अध्यक्ष डॉक्टर ओमप्रकाश गुप्ता, पूर्व जिला पार्षद मुख्तार प्रसाद, अनिल प्रसाद, मुखिया प्रेरण कुमारी, धीरज गुप्ता,प्रदीप साह,आदि लोगों ने 

 भी संबोधित कर जनता से अंजू देवी को भारी मतों से जिताने का निवेदन व आग्रह किया। वही प्रत्याशी पति भोला गुप्ता ने समारोह में कहा कि सन आफ बिहार मुकेश सहनी व जन अधिकार पार्टी अध्यक्ष पप्पू यादव का आगमन 28 सितम्बर को मोतिहारी जिला में होने जा रहा है। अतिथि लोगों के आने की  सूचना से विपक्षी प्रत्याशी व नेताओं में घबराहट है और उनको रोकने का प्रयाश किया जा रहा हैं। लेकिन उनलोगों का जिला में आगमन जरूर होगा। इस आगमन में मतदाओं का जैन सैलाब उतरेगा। दमदार वरीय समाजसेवी शम्भु शिकारियां ने कहा कि अति पिछड़ा जाति की महिला व समाजसेवी अंजू देवी ने नगर निगम परिषद को बनाने के लिए दिन-रात एक कर सुदृढ़ बनाया। मोतिहारी शहर में अति पिछड़ा जाति के लगभग 55000 मतदाता हैं। आपलोग सहानुभूति से मदद कर विजयी बनाए।

मौके पर मोतिहारी नगर निगम परिषद के तमाम ग्रामीण लोग उपस्थित थे।