पूर्वी चंपारण समाहरणालय मोतिहारी स्थित डॉ राधाकृष्णन सभागार में आज माननीय सांसद पूर्वी चंपारण श्री राधा मोहन सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमें जिलाधिकारी श्री सौरभ जोरवाल, माननीय विधायक मोतिहारी श्री प्रमोद कुमार, माननीय विधायक पिपरा श्री श्याम बाबू प्रसाद यादव, उपमहापौर नगर निगम मोतिहारी श्री लालबाबू गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक,जिला परिवहन पदाधिकारी, जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं समिति के अन्य सदस्य गण उपस्थित थे।
बैठक में सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों एवं सड़क सुरक्षा मानकों के कार्यान्वयन की समीक्षा की गई तथा सड़क दुर्घटनाओं के नियंत्रण के लिए आवश्यक विचार विमर्श किया गया।
बैठक में उपस्थित जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि पिछले वर्ष 2024 में छोटे-बड़े कुल 504 सड़क दुर्घटनाएं प्रतिवेदित हुई थी जिसमें 1125 लोग किसी ने किसी रूप से जख्मी हुए थे और इनमें से 422 लोगों की मृत्यु हो गई थी। उन्होंने थाना वार दुर्घटना के में बताया कि सबसे अधिक सड़क दुर्घटना मुफस्सिल में 40, सुगौली में 32, हरसिद्धि में 30, चकिया में 25, केसरिया में 24, पिपरा में 23 एवं बंजरिया में 21 सड़क दुर्घटनाएं प्रतिवेदन की गई हैं।
जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि जिन थानों में दुर्घटनाओं की संख्या अधिक हुई है वहां के थाना अध्यक्षों के प्रस्ताव पर थाना अंतर्गत मार्गों पर जरूरी रोड साईंनेज, रंबल स्ट्रिप, स्पीड ब्रेकर लगाए गए हैं, साथ ही वैसे स्थल जहां बार-बार दुर्घटनाएं हो रही हैं वहां पर ट्रैफिक ट्रॉली लगाकर वाहनों के तेज गति परिचालन पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया है।
माननीय सांसद महोदय ने कहा कि पिछले बार जिन स्थलों पर दुर्घटनाएं घटित हुई हैं उन्हें चिन्हित करते हुए उसकी एक सूची समिति के सभी सदस्य गण को उपलब्ध करा दिया जाए ताकि सदस्य गण भी अपने से देख ले कि वहां क्या कुछ किया जा सकता है ताकि दुर्घटनाओं में प्रभावी रूप से कमी लाई जा सके। उन्होंने कहा कि ओवर स्पीडिंग में कमी लाने के लिए प्रभावित तंत्र विकसित करना जरूरी है। साथ ही सड़क पर सुरक्षा संकेतक चिन्हों का अधिष्ठापन भी कराया जाना जरूरी है।
जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया की हाल ही में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाई गई है। नाबालिक वाहन चालकों, ओवर स्पीड चलने वाले वाहनों, अयोग्य चालकों को चिन्हित कर उनका चालक अनुज्ञप्ति निलंबित करने की कार्रवाई की जा रही है। सभी जगह चौक चौराहो को चिन्हित कर हेलमेट जांच के लिए ड्राइव चलाया जा रहा है।
जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि प्राइवेट स्कूल के संचालकों के साथ बैठक कर उन्हें निर्देश दिया गया है कि स्कूल में आने वाले बच्चों को टेंपो, ऑटो या ई रिक्शा से आने पर प्रतिबंधित कर दिया गया है सभी विद्यालय इसके लिए कारगर व्यवस्था करें। अगर कोई बच्चा ऑटो से स्कूल जाएगा तो इसको लेकर स्कूल संचालक पर कार्रवाई की जाएगी स्कूल को बंद भी कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी स्कूल संचालकों को जरूरी संख्या में बस या चार पहिया वाहन रखने का निर्देश दिया गया है ताकि बच्चे सुरक्षित स्कूल जाएं एवं स्कूल से वापस घर पहुंचें। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ भी बैठक की गई है।
माननीय सांसद ने कहा कि मोतिहारी शहर में जाम की समस्या लगभग समाप्त हो गई है।अस्पताल चौक के आसपास जाम की कुछ समस्या है। जिस तरह से कचहरी चौक से बलुआ चौक तक बीच सड़क में बिजली का पोल लगाया गया है ठीक उसी तरह से हॉस्पिटल चौक के आसपास के पथों में बीच में पोल की व्यवस्था कराई जाए चुकी सड़के काफी चौड़ी हैं। जिलाधिकारी के द्वारा पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्यपालक अभियंता को शीघ्र इसका प्रस्ताव बनाकर भेजने का निर्देश दिया गया।
माननीय विधायक मोतिहारी के द्वारा मधुबनी घाट बांध सड़क के चौड़ीकरण कराने की बात कही गई।इस विषय में जिलाधिकारी के पूछने पर rwd के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि इसका डीपीआर बनाकर विभाग को समर्पित किया गया है। बैठक में माननीय सांसद के द्वारा कचहरी चौक के पास नवनिर्मित आरोबी पर लाइट की समुचित व्यवस्था करने की बात कही गई। कार्यपालक अभियंता के द्वारा बताया गया कि बिजली के पोल लगा दिए गए हैं और जल्द ही लाइट की व्यवस्था कर दी जाएगी।
आज राधाकृष्णन भवन में गोल्डेन अवधि में दुर्घटनाग्रस्त लोगों की जान बचाने वाले विभिन्न थाना स्तर पर चिन्हित किए गए कुल 19 व्यक्तियों को गुड समेरिटन के सम्मान से सम्मानित किया गया।माननीय सांसद, माननीय विधायक गण, जिलाधिकारी एवं उप महापौर के द्वारा सामूहिक रूप से उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं शाल देकर सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वाले लोगों में मनोज बैठा,कृष्णा सहनी, दिनेश पासवान, चंदन कुमार, दिग्विजय नारायण सिंह, विनोद यादव, प्रमोद कुमार, नितेश कुमार,बिहार बैठा, रंजन कुमार, विक्रम कुमार, राहुल कुमार, सोनू कुमार, अशोक कुमार झा, नौशाद आलम, साजन कुमार, सोनू कुमार सिंह,लवकुश कुमार एवं अजीलमुल्लाह शामिल हैं।