मोतिहारी: परिनिर्वाण प्राप्त चाचा के कृति का स्मरण दिवस मनाया गया, समर्पित की गई भावभीनी श्रद्धांजलि

अमरुल आलम की रिपोर्ट मोतिहारी, पू.च: पिपरा थाना क्षेत्र के कुंअरपुर ग्राम के मानवाधिकार एक्टिविस्ट पारसनाथ अम्बेडकर के आवास पर उनके परिनिर्वाण प्राप्त चाचा किशोरी राम का कृति स्मरण दिवस मनाया गया और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि समर्पित की। उक्त अवसर उपस्थित लोगों ने परिनिर्वाणित राम के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश .....

Feb 18, 2025 - 23:23
Feb 19, 2025 - 01:02
 0
मोतिहारी: परिनिर्वाण प्राप्त चाचा के कृति का स्मरण दिवस मनाया गया, समर्पित की गई भावभीनी श्रद्धांजलि

अमरुल आलम की रिपोर्ट मोतिहारी, पू.च: पिपरा थाना क्षेत्र के कुंअरपुर ग्राम के मानवाधिकार एक्टिविस्ट पारसनाथ अम्बेडकर के आवास पर उनके परिनिर्वाण प्राप्त चाचा किशोरी राम का कृति स्मरण दिवस मनाया गया और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि समर्पित की। उक्त अवसर उपस्थित लोगों ने परिनिर्वाणित राम के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे कर्मयोगी थे । बच्चों की शिक्षा पर विशेष बल देते थे। बाद में उनके स्मरण में दो मिनट का मौन धारण किया गया। कार्यक्रम का आयोजन विश्वकर्मा राम द्वारा किया गया। 

श्रद्धांजलि अर्पित करने वालो में मुख्य रूप से मानवाधिकार एक्टिविस्ट सह राष्ट्रीय दलित मानवाधिकार अभियान के प्रदेश महासचिव विद्यानंद राम,आप सबकी आवाज पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लवकिशोर निषाद,अनुसूचित जाति /जनजाति कर्मचारी संघ के नेता सुकृत राम,कृष्ण कुमार,सामाजिक कार्यकर्ता किरण राम ,सेवानिवृत प्रखंड विकास पदाधिकारी रामयश राम ,लखराज मुखिया ,सत्यदेव राम ,कौशल कुमार ,सुबोध कुमार ,कवलेशर राम,राजदेव राम,बच्चू राम,बिटू राम,नूरूल होदा अंसारी,भीम आर्मी के अध्यक्ष संतोष मोहन देव ,अनिल कुमार बिंद,सहदेव राम,यादोलाल पासवान,लालदेव राम,शिवराम,अरुण कुमार निषाद,भृगुनाथ देव,अतुल प्रकाश अम्बेडकर,अभिषेक कुमार, आदि शामिल थे ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0