आज दिनांक-23.01.2025 को उप विकास आयुक्त महोदय, की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित डा० राधा कृष्णन भवन में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (पूर्व में MSDP) अन्तर्गत इस
जिला के अल्पसंख्यक बाहुल्य प्रखण्डों यथा आदापुर, बंजरिया, छौड़ादानों, ढ़ाका एवं रामगढ़वा में अल्पसंख्यकों के क्षेत्र विकास की योजनाओं के चयन हेतु जिला स्तरीय 15 सुत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में श्री सुनील मणी तिवारी, मा०स०वि०स०, गोविंदगंज, श्यामबाबू प्र० यादव, मा०स०वि०स०, पीपरा, श्री मनोज कुमार यादव, मा०स०वि०स०, कल्याणपुर एवं स०वि०स०, ढ़ाका, स०वि०स०, नरकटिया, स०वि०स०, मोतिहारी के प्रतिनिधियों के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी, लीड बैंक प्रबंधक, सिविज सर्जन, सहायक निदेशक, सह-सदस्य सचिव, अल्पसंख्यक कल्याण एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय के कर्मी गण उपस्थित हुए।
श्री शंभु शरण पाण्डेय, उप विकास आयुक्त, पूर्वी चम्पारण ने सबसे पहले बैठक में उपस्थित माननीय गण एवं पदाधिकारी गणों को स्वागत किया। इस जिले के अल्पसंख्यक बाहुल्य प्रखण्डों से प्राप्त DPR पर चर्चा की गई। ढ़ाका प्रखण्ड से शिक्षा प्रक्षेत्र से 06 योजना, बंजरिया से 18 योजना, आदापुर से 04, रामगढ़वा से 06 एवं छौड़ादानों से 32 योजना के प्रस्ताव पर विचार विमर्श किया गया।
मा० स०वि०स०, श्री सुनिल मणि तिवारी, मा० स०वि०स० श्री श्यामबाबु प्र० यादव, मा० स०वि०स०, मनोज कुमार यादव, के द्वारा सुझाव दिए गए एवं अपने विधान सभा क्षेत्र से भी योजनाओं को भेजने हेतु प्रखण्ड स्तरीय बैठक कराने का अनुरोध किया गया। इस आलोक में उप विकास आयुक्त, मोतिहारी ने निर्णय लिया की अन्य प्राप्त योजनाओं को भी मार्गदर्शिका के आलोक में शामिल कर ली जाए।
सहायक निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण, श्री शशि भूषण तिवारी के द्वारा बताया गया है कि PMJVK (पूर्व में MSDP) योजना से पूर्व में स्कूल भवन, स्कूल भवन में अतिरिक्त वर्ग कक्ष, सद्भाव मण्डप, ए०पी०एच०सी०, सी०एच०सी० एवं आँगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण कार्य कराया जा चुका है। मा० स०वि०स०, मनोज कुमार यादव, मा० स०वि०स० श्री सुनिल मणि तिवारी, मा० स०वि०स० श्री श्यामबाबू प्र० यादव एवं अन्य सदस्यों के द्वारा कब्रिस्तान घेराबन्दी में नयी सूची एवं विवादित कब्रिस्तानों को पूर्ण/रद्द करने के अनुरोध पर उप विकास आयुक्त के द्वारा आवश्यक निदेश दिये गए।