मोतिहारी : भूमि के सवाल के सवाल पर जनसंवाद, 17 फरवरी से आन्दोलन का होगा शंखनाद - पारसनाथ अम्बेडकर
अमरुल आलम की रिपोर्ट मोतिहारी, पू.च: भूमि अधिकार आंदोलन,बिहार द्वारा भूमि के सवाल पर पूर्वी चंपारण में 17 फरवरी 2025से आन्दोलन का शंखनाद किया जाएगा। उक्त तिथि को जिला पदाधिकारी के समक्ष धरना एवं जनसंवाद का आयोजन किया जाएगा,जिसमें हजारों भूमिहीन एवं कब्जा से वंचित पर्चाधारी,भूमि दस्तावेज रहित एवं भूमि संबंधित अन्य समस्याओं से जुड़े लोग भाग लेंगे। उक्त निर्णय मंगलवार को स्थानीय डां अम्बेडक......

अमरुल आलम की रिपोर्ट मोतिहारी, पू.च: भूमि अधिकार आंदोलन,बिहार द्वारा भूमि के सवाल पर पूर्वी चंपारण में 17 फरवरी 2025से आन्दोलन का शंखनाद किया जाएगा। उक्त तिथि को जिला पदाधिकारी के समक्ष धरना एवं जनसंवाद का आयोजन किया जाएगा,जिसमें हजारों भूमिहीन एवं कब्जा से वंचित पर्चाधारी,भूमि दस्तावेज रहित एवं भूमि संबंधित अन्य समस्याओं से जुड़े लोग भाग लेंगे। उक्त निर्णय मंगलवार को स्थानीय डां अम्बेडकर भवन के प्रांगण में भूमि के सवाल के सवाल पर आहूत जनसंवाद में लिया गया। जिसकी अध्यक्षता भूमि अधिकार आन्दोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पारसनाथ अम्बेडकर ने की।मानवाधिकार एक्टिविस्ट एवं उक्त संगठन के मुख्य संरक्षक ने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए भूमि के सवाल को लेकर आयोजित उक्त कार्यक्रम में भारी से भारी संख्या में भाग लेने की अपील की। जनसंवाद में हरेंद्र राम,अनिल कुमार राम,किरण राम,धनंजय राम ,देवराज राम,सुरेश राम,सुभाष राम,सुमन कुमार,विनोद राम,परमेश कुमार राम,योगेंद्र राम,प्रभादेवी,जयपति देवी,सीमा देवी,रंभा देवी,लाल मुनी देवी सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।