मोतिहारी(रामगढ़वा)। जदयू से फिर दोबारा बने बिहार प्रदेश सचिव, कार्यकर्ता व समाज बंधुओं में हर्ष, दी बधाइयां
पूर्वी चम्पारण, रामगढ़वा। बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सचिवालय से निर्गत पत्राचार के आलोक में जदयू से फिर दोबारा श्री गणेश कुमार कानू को बिहार प्रदेश सचिव पद पर मनोनीत कर एक बड़ी जिम्मेवारी दी गई हैं। उक्त जानकारी में मोतिहारी के जदयू जिलाध्यक्ष श्री मती मंजू देवी ने दी हैं। उन्होंने बताया कि पटना जिला के श्री गणेश कुमार कानू जदयू पार्टी के बहुत पुराने कर्मठशील कार्यकर्ता भी हैं। इनकी कार्यशैली इमानदारी व पार्टी में एक्टिव रहने पर पार्टी द्बारा उन्हें फिर से दोबारा जदयू बिहार सचिव.........
पूर्वी चम्पारण, रामगढ़वा। बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सचिवालय से निर्गत पत्राचार के आलोक में जदयू से फिर दोबारा श्री गणेश कुमार कानू को बिहार प्रदेश सचिव पद पर मनोनीत कर एक बड़ी जिम्मेवारी दी गई हैं। उक्त जानकारी में मोतिहारी के जदयू जिलाध्यक्ष श्री मती मंजू देवी ने दी हैं। उन्होंने बताया कि पटना जिला के श्री गणेश कुमार कानू जदयू पार्टी के बहुत पुराने कर्मठशील कार्यकर्ता भी हैं। इनकी कार्यशैली इमानदारी व पार्टी में एक्टिव रहने पर पार्टी द्बारा उन्हें फिर से दोबारा जदयू बिहार सचिव मनोनीत किया गया हैं। वही जदयू बिहार प्रदेश सचिव गणेश कानू को मनोनीत होने पर हर्ष के साथ बिहार क्षेत्र के अंतर्गत जदयू व भाजपा गठबंधन के सासंद, विधायक एमएलसी व पार्टी के सभी कार्यकर्ता व समाजसेवियों ने दूरभाष पर बधाई व शुभकामनाएं दी। वही कानू समाज की ओर से श्री गणेश कुमार कानू को बधाईयाँ में पूर्व नगर परिषद अंजू देवी,शम्भू गुप्ता,रमेश गुप्ता,एसएसबी परितोष गुप्ता, चिरैया व्यवसीय संघ अध्यक्ष सह समाजसेवी सुरेश प्रसाद,राकेश कुमार,मुनचुन साह,भरत प्रसाद,अरविंद गुप्ता, डॉ० राकेश कुमार,वाडं नगर पार्षद प्रभात गुप्ता,जिला पार्षद विनोद साह,अनिल कुमार गुप्ता, रोहतास समाज अध्यक्ष रविरंजन गुप्ता,चकिया समाजसेवी अशोक कुमार, रामगढ़वा समाजसेवी मोहन प्रसाद,पह्लाद प्रसाद, चुनचुन कुमार, कवल साह,रवि कुमार, सोनू कुमार,मुन्ना कुमार, सुकेश कुमार, श्री प्रकाश प्रसाद, मनोज प्रसाद,नागेश्वर प्रसाद, प्रमोद प्रसाद, मुकेश कुमार सहित तमाम जिलावासियों ने बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।