मोतिहारी : चरस के साथ घोड़ासहन का तस्कर गिरफ्तार
मोतिहारी पुलिस ने चार किलो चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर की पहचान घोड़ासहन थाना क्षेत्र के बसवरिया निवासी बाबू ........................
मोतिहारी पुलिस ने चार किलो चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर की पहचान घोड़ासहन थाना क्षेत्र के बसवरिया निवासी बाबू नन्द प्रसाद के पुत्र अमोद कुमार (35) बताया गया है। जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सुचना प्राप्त हुई थी कि मादक पदार्थो की तरस्करी करने वाला एक तस्कर अवैध मादक पदार्थ नेपाल से लेकर भारत के रास्ते बाहर भेजने हेतू मोतिहारी के तरफ आ रहा है। सूचना प्राप्त होते ही जिला पुलिस कप्तान कान्तेष कुमार मिश्रा ने सदर डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया और छतौनी थाना क्षेत्र के भटहां मोड़ के पास संदिग्दध बाईक को रोककर नियमानिसार तलाशी ली जाने लगी। तभी एक बाईक के सीट के नीचे से प्लास्टिक में पैक तीन पैकेट चरस बरामद किया गया। जिसका वजन चार किलोग्राम है। वहीं मौके से एक को गिरफतार किया गया। जिन्होने अपनी पहचान घोड़ासहन थाना क्षेत्र के बसवरिया निवासी बाबू नन्द प्रसाद के पुत्र अमोद कुमार के रूप में बताया है। इस बावत मीडिया को ब्रिफ करते हुए पुलिस पदाधिकारी अरूण कुमार गुप्ता ने बताया कि गिरफतार तस्कर से पुछताछ की जा रही है। पूछ ताछ में कई अहम् सुराग हाथ लगे हैं। इसमें कई बैकवार्ड फॉरवार्ड लिंक की जानकारी भी प्राप्त हुई है। जिसे गुप्त रखकर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।