मजदूरी करने पहुंचे मजदूर की चाकू से गोद कर हत्या, फैली सनसनी, पुलिस जुटी जांच में

Apr 9, 2021 - 20:49
Apr 9, 2021 - 21:22
 0
मजदूरी करने पहुंचे मजदूर की चाकू से गोद कर हत्या, फैली सनसनी, पुलिस जुटी जांच में

सागर कुमार,,सीतामढी,,

सीतामढी (परिहार) :- थाना क्षेत्र के परिहार-भवानीपुर पथ खोबारी तालाब के किनारे शुक्रवार की सुबह एक मजदूर को नृषंस तरीके से चाकूओं से गोदा हुआ एक मजदूर का शव मिलने स्थानीय माहौल गरमा गई है। शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। पुलिस ने पहले आसपास के लोगो से इसकी शिनाख्त कराने की कोशिश की तो पता चला की परिहार मे एक शादी मे टेंट बनाने या मजदूर आया हुआ था। तत्पश्चात पुलिस ने तुरंत मृतक के परिजनों को सूचना दी, फिर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के लकड़ी धाही चन्दवारा गांव निवासी सुरेंद्र सहनी के पुत्र सोनू कुमारt के रुप मे की गइ है। सुचना पर पहुंचे मृतक के पिता ने बताया की वह कई वर्षो से मुजफ्फरपुर के फैसन टेंट हाउस मे मजदूरी करता है।

वह 5 अप्रैल को परिहार टेंट के कार्य से आया थ।उसके साथ तीन और मजदूर भी परिहार मे कार्य करने आया थ।सुबह मे सुचना मीली की पुत्र को चाकू गोद कर हत्या कर दिया है।वही साक्ष्य छुपाने को लेकर परिहार स्थित तालाब के किनारे शव रख दिया।मालूम हो की वह गुरुवार की रात्रि 8:00 से ही गायब बताया जा रहा है। सुबह उसका शव बरामद हुआ है। इस संदर्भ मे थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिह घटना की पुष्टि की ।वही बताया की घटना का कारण अभी तक स्पष्ट नही हो सका है । एफआईआर दर्ज कर आगे की प्रक्रिया चल रही है । शीध्र ही घटना का उद्भेदन कर ली जाएगी ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 1
Wow Wow 0