मुजफ्फरपुर : कालाजार मुक्ति पर पुरस्कृत होगा जिला, मिलेगा पांच लाख रुपए

कालाजार मुक्त होने पर जिले को पुरस्कृत किया जाएगा। जिले को पुरस्कार के रुप में पांच लाख, पारू को तीन लाख तथा अन्य प्रखंडों ( औराई को छोड़कर ) को एक-एक लाख की राशि पुरस्कार स्वरुप दी जाएगी। ये बातें जिला भीबीडीसी पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार ने गुरुवार को बतायीं। डॉ सतीश ने कहा कि जिला 2020 मे ही कालाजार.......

मुजफ्फरपुर : कालाजार मुक्ति पर पुरस्कृत होगा जिला, मिलेगा पांच लाख रुपए

पारु को तीन और अन्य प्रखंडों को मिलेगी एक लाख की राशि

मुजफ्फरपुर। 5 जनवरी
कालाजार मुक्त होने पर जिले को पुरस्कृत किया जाएगा। जिले को पुरस्कार के रुप में पांच लाख, पारू को तीन लाख तथा अन्य प्रखंडों ( औराई को छोड़कर ) को एक-एक लाख की राशि पुरस्कार  स्वरुप दी जाएगी। ये बातें जिला भीबीडीसी पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार ने गुरुवार को बतायीं। डॉ सतीश ने कहा कि जिला 2020 मे ही कालाजार से उन्मुक्त हो गया था। जिसके फलस्वरूप यह पुरस्कार राशि दी जाएगी। इस पुरस्कार राशि के लिए पहले टीम उन्मुक्त जिलों में डॉक्यूमेंट सहित अन्य तरह की जांच करेगी।

जिला स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक होगी जांच:
 
डॉ सतीश ने बताया कि राशि मिलने से पहले जिला स्तर पर पांच सदस्यीय टीम का गठन हुआ है। वह पारु में जाकर जांच करेगी। जांच में वर्ष 2018 से लेकर अभी तक के कालाजार से संबंधित कागजातों की जांच करेगी। इसके बाद राज्य और राष्ट्रीय स्तर की टीम भी संबंधित क्षेत्रों में जांच के लिए जाएगी। सभी स्तर से जांच के बाद पुरस्कार की राशि दी जाएगी।

डाटा अपडेट करते रहने का निर्देश:

डॉ सतीश ने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों को वर्ष 2018 से 2022 तक का डाटा अपडेट करने के निर्देश दे दिए गए हैं। वहीं कामिस सॉफ्टवेयर (कालाजार मैनेजमेंट इंफोरमेशन सिस्टम) पर भी लगातार डेटा को अपडेट करने का निर्देश दिया गया है। कालाजार के बाद होने वाले पीकेडीएल के लिए भी सघन कार्य चल रहा है।