नव विहान सेवा सोसायटी ने जितवारपुर निजामत में चलाया महिला साक्षरता कार्यक्रम

नव विहान सेवा सोसायटी ने जितवारपुर निजामत में चलाया महिला साक्षरता कार्यक्रम

नव विहान सेवा सोसायटी जितवारपुर के द्वारा जितवारपुर निजामत ग्राम पंचायत के वार्ड नं- 03 एवं 04 में ग्रामीण महिला साक्षरता कार्यक्रम आयोजित किया गया। 130 निरक्षर महिलाओं को इस हेतु स्लेट, पेंसिल, पुस्तकें वितरित की गई। इस कार्य के लिए स्थानीय 06 महिला/ छात्रा प्रशिक्षिका की सेवा ली गई,साथ ही एक मुख्य प्रवेक्षिका भी। प्रशिक्षिका एवं प्रवेक्षिका के सराहनीय योगदान से 94 महिला को साक्षर बनाने में सफल हो सके ( वार्ड 03 में 45 एवं वार्ड 04 से 49)। सोसायटी सभी प्रशिक्षु एवं अन्य सहयोगी की सहभागिता के लिए आभार व्यक्त करते हुए उन्हें सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। साथ ही सभी 07 प्रशिक्षिका तथा प्रवेक्षिका को प्रमाण पत्र के साथ नगद राशि से भी सम्मानित किया गया। ज्ञातव्य हो कि नव विहान सेवा सोसायटी वार्ड नं 01, 02 एवं 13 में इस तरह कार्यक्रम पहले ही सफलता पूर्वक कर चूका है। यह कार्यक्रम रीता स्मारक निधि द्वारा प्रायोजित किया गया।

अवकाश प्राप्त बैंक अधिकारी चंदेश्वर राय के द्वारा अपनी पत्नी स्मृति शेष रीता देवी के याद में रीता स्मारक निधि के द्वारा साक्षरता कार्यक्रमों का आयोजन, गरीबों के बीच कम्बल वितरण, दलित बस्तियों में सोलर लाइट की व्यवस्था, मेघावी छात्र/छात्राओं के बीच पुस्तकों तथा नगद राशि का वितरण आदि कार्यक्रम लगातार कई वर्षों से किया जा रहा है। आज का कार्यक्रम जितवारपुर निजामत पंचायत के निवासी गुरु शरण सहनी के दरवाजे पर आयोजित किया गया। मौके पर उपेंद्र प्रसाद यादव, जगदीश प्रसाद यादव, उमेश राय, दिनेश राय, अजय कुमार, गायत्री कुमारी, रीता कुमारी, सुधीर कुमार, डॉ विजय कुमार विमल, निरंजन यादव, नंदन यादव, सुमित कुमार, सोहन यादव सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे। साथ ही उपस्थित लोगों के बीच 100 मास्क वितरित किया गया तथा कोरोनावायरस से बचने व रोकथाम के बारे में भी बताया गया।