नेपाल : मानव स्वास्थ्य से खेलवाड़ करते हुए बीरगंज के नेशनल मेडिकल कॉलेज में हो रहा था एक्सपायरी दवा का प्रयोग

चम्पारण टुडे /बीरगंज। नेपाल के बीरगंज में मानव स्वास्थ्य से खेलवाड़ कर एक्सपायरी दवा व केमिकल प्रयोग करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसको लेकर नेपाल पुलिस टीम ने छापेमारी कर संस्था के एमडी व लैब इंचार्ज को हिरासत में लिया है। मामला सोमवार की है, जहाँ पुलिस को सुचना मिली की बीरगंज के नेशनल मेडिकल कॉलेज में एक्सपायरी दवा व केमिकल का प्रयोग बेधड़क किया जा रहा है। सुचना सत्यापन के लिए पुलिस ने उक्त मेडिकल कॉलेज में छापेमारी की। जहाँ प्रयोगशाला तथा दवा बिक्री केंद्र में एक्सपायर दवा व ........

नेपाल : मानव स्वास्थ्य से खेलवाड़ करते हुए बीरगंज के नेशनल मेडिकल कॉलेज में हो रहा था एक्सपायरी दवा का प्रयोग

चम्पारण टुडे /बीरगंज। नेपाल के बीरगंज में मानव स्वास्थ्य से खेलवाड़ कर एक्सपायरी दवा व केमिकल प्रयोग करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसको लेकर नेपाल पुलिस टीम ने छापेमारी कर संस्था के एमडी व लैब इंचार्ज को हिरासत में लिया है। मामला सोमवार की है, जहाँ पुलिस को सुचना मिली की बीरगंज के नेशनल मेडिकल कॉलेज में एक्सपायरी दवा व केमिकल का प्रयोग बेधड़क किया जा रहा है। सुचना सत्यापन के लिए पुलिस ने उक्त मेडिकल कॉलेज में छापेमारी की। जहाँ प्रयोगशाला तथा दवा बिक्री केंद्र में एक्सपायर दवा व केमिकल पाया गया। जिसकी एक्सपायरी फ़रवरी 2021 अंकित था। बताया जा रहा है कि इसमें करीब दर्जनों दवाईयां एक्सपायर थी। इतना ही नहीं इसके फ्रिज में रखा दवा भी एक्सपायर था तथा धडले से इसका प्रयोग भी बे रोक टोक हो रहा था। जिस पर कार्यवाई करते मेडिकल कॉलेज के एमडी शाहनवाज हुसैन तथा प्रयोगशाला इंचार्ज संजय साह को हिरासत में ले लिया गया। मौके पर छापेमारी में महानगर अनुगमन टोली पुलिस उपनिरीक्षक ढुंगेल, उद्योग बाणिज्य संघ सचिव मनोज दास, जिला प्रशासन प्रतिनिधि ब्रह्मदेव यादव, घरेलु उद्योग के संजय महतो, स्वास्थ्य विभाग कर्मी के साथ साथ अन्य विभागीय व प्रशासनिक स्तर के कर्मी शामिल थे।