संकट में नेपाल सरकार! चौथी बार विश्वास मत हासिल करेंगे प्रधानमंत्री प्रचंड

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल 'प्रचंड' 20 मई को संसद में विश्वास मत हासिल करेंगे. यह उनके पद संभालने के 18 महीने के भीतर चौथा विश्वास मत होगा. गौरतलब है कि हाल में उनकी सरकार में शामिल सहयोगी दल ने समर्थन वापस ले .........

संकट में नेपाल सरकार! चौथी बार विश्वास मत हासिल करेंगे प्रधानमंत्री प्रचंड

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल 'प्रचंड' 20 मई को संसद में विश्वास मत हासिल करेंगे. यह उनके पद संभालने के 18 महीने के भीतर चौथा विश्वास मत होगा. गौरतलब है कि हाल में उनकी सरकार में शामिल सहयोगी दल ने समर्थन वापस ले लिया था. उपेन्द्र यादव के नेतृत्व वाली जनता समाजवादी पार्टी ने देश के उपप्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और उनकी पार्टी सरकार से बाहर हो गई थी.प्रतिनिधि सभा के सहायक प्रवक्ता दशरथ धमाला के अनुसार प्रधानमंत्री नेपाल के संविधान के अनुच्छेद 100 खंड 2 के अनुसार विश्वास मत पेश करेंगे. धमाला ने कहा, प्रधानमंत्री कार्यालय और मंत्रिपरिषद ने पहले ही इस मामले के संबंध में संसद सचिवालय को सूचित करते हुए एक पत्र भेजा है.बता दें कि अगर सरकार में शामिल कोई दल या सदस्य अपना समर्थन वापस ले लेता है, तो पीएम को 30 दिनों के भीतर विश्वास मत हासिल करना आवश्यक होता है. जनता समाजवादी पार्टी (जेएसपी) ने पिछले हफ्ते गठबंधन सरकार छोड़ते हुए अपना समर्थन वापस ले लिया था. SPC