नेपाल : रौतहट जिला के देवाही गोनाही नगरपालिका के करुनिया में आग से सात घर जले

नेपाल : रौतहट जिला के देवाही गोनाही नगरपालिका के करुनिया में आग से सात घर जले

चम्पारण टुडे /रौतहट (नेपाल) । जिले के देवाही गोनाही नगरपालिका के वार्ड नंबर एक अवस्थित करुनिया गांव में मंगलवार दोपहर करीब 03 बजे आग लगाने से सात घर जलकर नष्ट हो गए। बताया जा रहा है कि बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगी है। जानकारी के अनुसार आग लगी की सुचना पर पहुंची देवही गोनाही सुरक्षा चौकी और इलाका प्रहरी कार्यालय देवाही से तैनात सुरक्षाकर्मियों, गौर नगर पालिका से दमकल और स्थानीय लोगो की मदद से लगभग दो घंटे में आग पर किसी तरह काबू पाया जा सका। आग लगी में जले घर में साबिर हुसैन, नजरुल अंसारी, अंसारुल अंसारी, ईद मोहम्मद, माजिद अंसारी, सोवराती अंसारी, अलीशेर अंसारी का नाम शामिल है। आग लगी की घटना में घर में रखे भोजन, कपड़ा, नकदी सहित लगभग 17 लाख रुपये का सामान जल कर नष्ट हो जाने की जानकारी ग्रामीणों ने बताया है।