29 अप्रैल को होगी अधिसूचना जारी, छठे चरण के लिए 25 मई को होगा मतदान, प्रथम दिन लवली आनंद एवं योगी अखिलेश्वर दास का होगा नामांकन
चम्पारण टुडे /शिवहर। 18वीं लोकसभा चुनाव को लेकर छठे चरण के लिए शिवहर लोकसभा क्षेत्र के लिए आज 29 अप्रैल 2024 सोमवार को अधिसूचना जारी की जाएगी। अधिसूचना जारी होते ही प्रत्याशी अपना अपना नामांकन पर्चा दाखिल मोतिहारी निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष करेंगे। नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए जाने की अंतिम तिथि 6 मई 2024 सोमवार को है। पूरे हफ्ते तक नामांकन दाखिल किए जाने को लेकर राजनीतिक..........

चम्पारण टुडे /शिवहर। 18वीं लोकसभा चुनाव को लेकर छठे चरण के लिए शिवहर लोकसभा क्षेत्र के लिए आज 29 अप्रैल 2024 सोमवार को अधिसूचना जारी की जाएगी। अधिसूचना जारी होते ही प्रत्याशी अपना अपना नामांकन पर्चा दाखिल मोतिहारी निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष करेंगे। नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए जाने की अंतिम तिथि 6 मई 2024 सोमवार को है। पूरे हफ्ते तक नामांकन दाखिल किए जाने को लेकर राजनीतिक सरगमी तेज हो गई है। पहले दिन एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी पूर्व सांसद आनंद मोहन की पत्नी विधायक चेतन आनंद की मां व पूर्व सांसद लवली आनंद नामांकन पर्चा दाखिल करेंगी। वही परभणी महाराष्ट्र के महंथ व ढाका निवासी योगी अखिलेश्वर दास महाराज भी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन का पर्चा दाखिल करेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर योगी अखिलेश्वर दास महाराज जिले के ऐतिहासिक एवं पौराणिक धार्मिक स्थल बाबा भुवनेश्वर नाथ धाम पर माथा टेककर नामांकन के लिए रवाना होंगे।
What's Your Reaction?






