ओईनी : हाईवा की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया तोड़फोड़
रामजी कुमार। ओईनी/समस्तीपुर। हाईवा की चपेट में आने से एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। घटना ओईनी बाजार की और सोमवार शाम की है, जहां खुदीराम बोस स्मारक चैक के निकट मृत युवक का संतुलन बिगडा और वह गिर गया जिससे पूसा की ओर से आ रहे एक हाईवा की चपेट में आ गया। जिसमें उसकी तत्काल घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। ........

हाईवा की चपेट में आने से एक अंधेर की मौत आक्रोशित लोगों ने किया तोड़फोड़
सड़क को भी किया जाम, घटना के बाद उठाती है अतिक्रमण को खाली करने की बात
रामजी कुमार।
ओईनी/समस्तीपुर। हाईवा की चपेट में आने से एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। घटना ओईनी बाजार की और सोमवार शाम की है, जहां खुदीराम बोस स्मारक चैक के निकट मृत युवक का संतुलन बिगडा और वह गिर गया जिससे पूसा की ओर से आ रहे एक हाईवा की चपेट में आ गया। जिसमें उसकी तत्काल घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। मृतक की पहचान बघनगरी निवासी विजय कुमार के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि मृतक अपने ससुराल आया था। हाट से निकर कर वह गंगापुर की तरफ जा रहा था। इसी बीच उक्त घटना घटी। इस घटना से आक्रोशित स्थानीय व्यवसायियों व लोगों ने हाईवा के साथ तोड फोड की चालक की पिटाई भी कर दी। स्थानीय व्यवसायी बजरंग अग्रवाल, शुभम जायसवाल आदि के सहयोग से चालक को पुलिस के हवाले कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम केलिए भेज दिया।
What's Your Reaction?






