समस्तीपुर जिला परिषदों की एक बैठक अंदर दूसरी बाहर, बैठक का बहिष्कार कर किया धरना प्रदर्शन जमकर लगे नारे।
जिला परिषदों की एक बैठक अंदर दूसरी बाहर, बैठक का बहिष्कार कर किया धरना प्रदर्शन जमकर लगे नारे।
जिला परिषद् समस्तीपुर में विकास योजना बाधित होने के खिलाफ उपाध्यक्ष सहित पार्षदों ने सामान्य बैठक का किया बहिष्कार।
समस्तीपुर जिला परिषद् अध्यक्ष के द्वारा योजनाओं के वितरण में मनमानी के खिलाफ बैठक का बहिष्कार कर पार्षदों ने दिया धरना।
रामजी कुमार।
समस्तीपुर। जिले के डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय परिसर में अवस्थित विद्यापति सभागार में शनिवार को आयोजित जिला परिषद की सामान्य बैठक का जिला परिषदों ने जमकर विरोध किया। कार्यक्रम की शुरुआ होते ही जिला परिषद उपाध्यक्ष ठाकुर उदयशंकर ने जिला परिषद अध्यक्ष खुश्बू कुमारी के द्वारा क्षेत्र में पार्षदों को आवंटित होने वाली योजनाओं में भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए वार्षिक कार्य योजना की सूचि को सार्वजनिक करने, क्षेत्र में पूर्ण योजना के बकाया राशि का भुगतान तत्काल करने के संबंध में स्थिति स्पष्ट करने, सभी पार्षदों के क्षेत्र में सामान रूप से योजनाओं का संचालन करने और जिला परिषद कर्मियों के बकाया वेतन का भुगतान करने की मांग किया। संतोषजनक जवाब देने के बजाय विभागीय समीक्षा शुरु कर देने पर आपत्ति दर्ज करते हुए पार्षद रिंकी कुमारी ने योजनाओं का सभी क्षेत्र में बराबर संचालन करने और बकाए राशि की भुगतान करने की मांग करते हुए अध्यक्ष से पुन: स्थिति स्पष्ट करने की मांग किया। तत्पश्चात, जिला पार्षद अरूण कुमार गुप्ता, अजहर आलम, अरुण कुमार, ममता शर्मा, अमिता कुमारी, मंजू देवी, विभा कुमारी, अंजना कुमारी, धर्मेंद्र पासवान, उर्मिला देवी, रिंकी कुमारी ने उपाध्यक्ष ठाकुर उदयशंकर के नेतृत्व में बैठक का बहिष्कार करते हुए बैठक स्थल के बाहर धरना पर बैठ गए। बैठक स्थल पर धरना दे रहे पार्षदों ने उपरोक्त मांगों का समर्थन करते हुए जिला में विकास बाधित करने वाली अध्यक्ष के खिलाफ जिला अधिकारी से तत्काल तमाम व्यवधान को दूर करने की मांग किया है।
पार्षदों ने कहा है कि न्यायपूर्ण मांगों को तत्काल पूरा नही किये गए तो आने वाले दिनों में जिला परिषद कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान जिला परिषदों ने जोरदार भाषण भी दिया। इधर जिला परिषद अध्यक्ष खुशबू कुमारी ने कहा कि योजनाओं का आवंटन बहुमत के आधार पर किया जाता है। बैठक में बहुमत सिद्ध होने पर सभी योजनाओं का आवंटन किया जाता है। एवं बहुमत से ही सभी पार्षदों को उनके अपने-अपने क्षेत्र में कार्य योजना दी जाती है। इसमें किसी पदाधिकारी का अध्यक्ष उपाध्यक्ष का किसी भी तरह का हस्तक्षेप नहीं होता है या आवंटन मूल रूप से बहुमत के आधार पर ही दिया जाता है। उपस्थित जिला पार्षद क्षेत्र संख्या एक के रवि रोशन कुमार, नविता कुमारी, सत्य प्रकाश कुशवाहा, अमित चौधरी अमन पाराशर रनवीर राय राजेश यादव सुनीता शर्मा हेमलता कुमारी संतोष शाह हेमंत कुमार सुधा कुमारी एवं जिला परिषद के समर्थक बैठक में बने रहे।कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त संदीप शेखर प्रियदर्शी, सिविल सर्जन समस्तीपुर, जिला शिक्षा पदाधिकारी, कृषि पदाधिकारी एवं समस्तीपुर के सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






