अज्ञात बाईक की ठोकर से एक व्यक्ति की मौत, घंटो सड़क जाम,

सागर कुमार,,सीतामढी,,
सीतामढी (रीगा) :- थाना क्षेत्र के रेवासी चौक पर बीती रात अज्ञात बाइक की ठोकर से एक साइकिल सवार की मौत हो गाया है। मृतक भगवानपुर गांव निवासी भागीरथ साह के पुत्र नवीन कुमार बताया जा रहा है। जिसका मौत घटनास्थल पर ही हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा रीगा परसौनी पथ को घंटो अवरुद्ध किया गया।इस दौरान अक्रोशित लोगो ने मृतक के शव को रेवासी चौक पर रखकर सड़क जाम किया। प्रदर्शन में शामिल परिजनों ने मुआवजे की मांग कर रहे थे।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, एसआई अजय कुमार, अंचलाधिकारी राम उरांव, मुखिया अनिल कुमार मंडल घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर जाम खत्म कराया। सुबह 6 बजे से 10 बजे तक सड़क जाम किया गया। मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ योजना की राशि बीस हजार, मुखिया द्वारा कबीर अंत्येष्टि की राशि तीन हजार दिए गए। अंचलाधिकारी ने सरकार द्वारा हर संभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया ।
What's Your Reaction?






