रामगढ़वा : उड़ीसा ट्रेन हादसे में चिकनी गांव के पेंटिंग मजदूर की हुई मौत,प्रखंड क्षेत्र में रहा मातम का सन्नाटा

रामगढ़वा : उड़ीसा ट्रेन हादसे में चिकनी गांव के पेंटिंग मजदूर की हुई मौत,प्रखंड क्षेत्र में रहा मातम का सन्नाटा

संवाददाता, एम० कुमार पूर्वी चम्पारण, रामगढ़वा। उड़ीसा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के रामगढ़वा पंचायत के चिकनी गांव के युवक की भी मौत हुई है। यह युवाक रामगढ़वा थाना क्षेत्र के चिकनी गांव निवासी भूलन पटेल का बड़ा बेटा था। वह पेंटिंग करके अपना व परिवार का जीवन यापन करता था।इसी सिलसिले में वह केरल जा रहा था। इसके साथ इस गांव के अन्य 9 लोग भी जा रहे थे। कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन का बालासोर में हुए भीषण हादसे में उसकी मौत हो गई। जबकि चिकनी गाँव के ही इसके दो अन्य साथी भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इस भीषण हादसे में विजय पासवान गंभीर रूप से घायल हुआ है जो आईसीयू में भर्ती है।इसका कमर टूट चूका है।वही अंजीत कुमार भी घायल हुआ है।इसके छाती में गंभीर चोट आई है।इस बाकी इसके अन्य साथी भी मामूली रूप से घायल हुए हैं। वहीं खबर सूत्रों से रामगढ़वा बीडीओ मो सज्जाद नें बताया कि मृत्यु प्रमाण पत्र मिलते ही विधवा को पारिवारिक लाभ की एक मुश्त बीस हजार की राशि और विधवा पेंशन का लाभ शीघ्र देंगे। वहीं चिकनी गांव के रामनरेश पासवान ने बताया कि मृतक राजा पटेल की शादी दो साल पहले छपवा मे स्थित एक गांव में हुई थीं। जिसमें एक एक साल का बच्चा भी हैं। यही पुत्र परिवार को पेंटिंग कर यापन करता था। इस घटना दुख को सुनकर गांव से लेकर प्रखंड क्षेत्र के मौके पर बीडीओ मोहम्मद सज्जाद, सीओं मणिभूषण कुमार, मुखिया देवानंद शर्मा,समाजसेवी अरूण कुमार, चुनचुन कुमार, रंजीत यादव,सहित अन्य ग्रामीणों ने दुखट प्रकट कर शोक व्यक्त कर सांत्वाना दिया।